विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2015

फेसबुक ने बताया, कंटेंट बैन कराने में भारत सबसे आगे

फेसबुक ने बताया, कंटेंट बैन कराने में भारत सबसे आगे
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने जुलाई दिसंबर 2014 की अवधि में भारत सरकार के आदेश पर सबसे ज्यादा 5,832 सामग्री हिस्सों को अपनी वेबसाइट से हटाया है। इसमें धर्मविरोधी सामग्री और भड़काऊ भाषण शामिल हैं। फेसबुक का कहना है कि आलोच्य अवधि में विभिन्न प्रकार की सामग्री को हटाने अथवा उस पर रोक लगाने के बारे में सबसे ज्यादा आग्रह भारत सरकार से मिले।

कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय वाली इस कंपनी का कहना है कि जुलाई से दिसंबर 2014 के दौरान उसने 5,832 सूचना सामग्री को 'प्रतिबंधित' किया। कंपनी का कहना है कि देश की प्रवर्तन एजेंसियों तथा इंडिया कंप्यूटर एमरजेंसी रेस्पोंस टीम के कहने पर यह कदम उठाया गया है।

फेसबुक ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। इस लिहाज से भारत के बाद तुर्की का नंबर आता है, जिसने 3,624 सूचना सामग्री को प्रतिबंधित कराया। इस सूची में जर्मनी से प्राप्त आग्रहों की संख्या 60, रूस की 55 व पाकिस्तान की 54 है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, सोशल मीडिया, भारत, भड़काऊ बयान, Facebook, Social Media, India