विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

भारत ने 'ग्यालसुंग परियोजना' के लिए भूटान को 500 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की

इस साल 28 जनवरी को 500 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई थी.

भारत ने  'ग्यालसुंग परियोजना' के लिए भूटान को 500 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की
थिंपू, भूटान:

भारत ने ग्यालसुंग परियोजना से संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भूटान को 500 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 23 मार्च को भूटान की दो दिवसीय यात्रा संपन्न हुई थी. अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने भूटान को विकास परियोजनाओं के लिए समर्थन देने का आश्वासन दिया था और अगले पांच वर्ष में इस हिमालयी राष्ट्र को दस हजार करोड़ रुपये प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की थी.

दूसरी किस्त भूटान में भारत के राजदूत सुधाकर दलेला ने भूटान के विदेश मामलों और विदेश व्यापार मंत्री, ल्योनपो डी एन धुंगयेल को सौंपी. इस साल 28 जनवरी को 500 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई थी.

भारतीय दूतावास के एक बयान में मंगलवार को यहां कहा गया, ‘‘भारत को भूटान नरेश की एक ऐतिहासिक पहल पर भूटान के साथ साझेदारी करने का मौका मिला है और इस साझेदारी के तहत युवाओं और कौशल पर ध्यान केंद्रित किया गया है.''

बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही, भारत सरकार ने ग्यालसुंग परियोजना के लिए रियायती वित्तपोषण व्यवस्था पर समझौता ज्ञापन के तहत भूटान सरकार को कुल 1,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

इसमें कहा गया है, ‘‘यह वित्तपोषण भूटान सरकार को भारत सरकार की नियोजित सहायता के अतिरिक्त है.''
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com