विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में 18,987 नए COVID-19 केस, कल से 20 प्रतिशत ज़्यादा

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19, 808 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 33, 362, 709 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 246 लोगों की मौत हुई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 18,987 नए COVID-19 केस, कल से 20 प्रतिशत ज़्यादा
पिछले 24 घंटे में 18,987 नए केस सामने आए
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) 18,987 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 020,730 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 206,586 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19, 808 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 33, 362, 709 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 246 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 451, 435 हो गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.07 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ऊंची बनी हुई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.44 प्रतिशत पर है. पिछले 111 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे हैं. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.46 प्रतिशत पर है जो कि पिछले 45 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 35,66,347 है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 96,82,20,997 हो चुका है.

100 करोड़ वैक्सीनेशन तक पहुंचने की योजना
भारत को 100 करोड़ कोविड टीकाकरण के मील के पत्थर के करीब पहुंचने के साथ, सरकार ने इसे महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश करने की योजना बनाई है. CoWIN वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 96.75 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. बीजेपी के सूत्रों ने कहा है कि मेगा आउटरीच योजना के तहत, पार्टी ने अपने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और राष्ट्रीय और राज्य के पदाधिकारियों को देश भर में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कहा है. केंद्र की इस योजना का फोकस उन राज्यों पर होगा जहां अगले साल चुनाव होने हैं, जिनमें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के अलावा पंजाब शामिल हैं. पंजाब में कांग्रेस एक के बाद एक आंतरिक संकटों से जूझ रही है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 31 नए केस दर्ज
बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान किसी भी मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई.  यह लगातार तीसरे दिन है जब दिल्‍ली में कोरोना के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,089 है जबकि कोरोना संक्रमण दर  0.05 फीसदी  है.दिल्‍ली में इस समय  सक्रिय मरीजों की संख्या 338 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 99 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com