विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2013

भारत-पाक प्रधानमंत्रियों की बैठक तय कार्यक्रम के अनुसार : कांग्रेस

भारत-पाक प्रधानमंत्रियों की बैठक तय कार्यक्रम के अनुसार : कांग्रेस
नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तय कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर सितंबर में न्यूयॉर्क में अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ बैठक करेंगे।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच भारतीय सैनिकों की हत्या किए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों को बातचीत के टेबल पर ही सुलझाया जा सकता है।

चाको ने कहा, युद्ध के जरिये नहीं, बल्कि हम समस्याओं का समाधान बातचीत और चर्चा के जरिये करने जा रहे हैं...इसलिए भारतीय प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) न्यूयॉर्क में मिलेंगे।

इस बीच, विपक्ष को इस मुद्दे पर विश्वास में लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अपने आवास पर बीजेपी के नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने मांग है कि सरकार पाकिस्तान को पांच भारतीय जवानों की हत्या का माकूल जवाब दे और पड़ोसी मुल्क के साथ सभी प्रकार की वार्ता रोक दे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुंछ में हमला, भारतीय सैनिक शहीद, पाकिस्तान का हमला, भारत-पाकिस्तान संबंध, नियंत्रण रेखा, एलओसी, जम्मू-कश्मीर, Indian Soldiers Killed By Pakistan, Poonch Attack, Pakistan Army, Indo-Pak Relation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com