
Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान घबराया हुआ था. वहां के नेता एक के बाद एक उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे थे. अब भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में मंगलवार-बुधवार की रात कई आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया है. ऑपरेशन सिंदूर में 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान अपने जख्म सहला रहा है. अपनी आवाम का मन बहलाने के लिए वह तरह तरह के झूठ गढ़ रहा है. भारतीय सेना की स्ट्राइक (India Strike on Pakistan) के बाद पाकिस्तानी नेताओं ने आपा खो दिया है.
'दिल की गहराइयों से मुबारकबाद'
हद तब हो गई, जब पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pak Shehbaz Sharif) ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में वहां के सियासी दलों को मुबारकबाद देते नजर आए. दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का एक वीडियो सामने आया है. शहबाज शरीफ ने संसद में अल्लाह तआला का शुक्र अदा करते और मुबारकबाद देते हुए कहा, "भारत के स्ट्राइक का पाकिस्तान ने तुरंत जवाब दिया. इससे बड़ी अल्लाह तआला के फजलो करम से पाकिस्तान की 24 करोड़ आवाम को इज्जत नहीं मिल सकती है."
पाकिस्तान के पीएम ने आगे कहा कि इसके लिए जितना भी अल्लाह तआला का सजदा करेंगे कम ही है, हम उसका शुक्र कभी अदा नहीं कर सकते. जो कहते थे हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को बहुत पीछे छोड़ दिया है. कल रात को होश ठिकाने आ गया है. उनका पता चला गया कि पाकिस्तान अल्लाह तआला के शुक्र से न्यूक्लियर ताकत है.
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद भी भारत की स्ट्राइक से बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने रात की तारीख में पाकिस्तान के निहत्थे लोगों पर हमला किया. उसका ख्याल था कि शायद वो हमें डरा सकता है, धमका सकता और अपनी ताकत काजर कर सकता है. लेकिन आज हिंदुस्तान को मैं पैगाम देना चाहता हूं. आपने हमारी मस्जिद शहीद की. यह मस्जिद आपके निशाने पर थी.
पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद बौखलाए
शेख रशीद ने आगे कहा कि लेकिन यह याद रखें, अगर पाकिस्तान ने फैसला कर लिया तो फिर ना घास उगेगी, ना बिरला जी के मंदिर में घंटियां बजेंगी. ना चिड़िया चहकेंगी, ना लोग अपने आपको महफूज समझेंगे. पाकिस्तान एक जिंदा कौम है और हमारा मजहब इस्लाम शहादत को एक एजाज समझता है और शहादत हमारे लिए एजाज है. अगर वक्त आया तो वक्त साबित करेगा. हम पिछले सारे कर्जे भी उतार देंगे और दुश्मन को एक ऐसी शिकस्त देंगे और कि वो पाकिस्तान की तरफ देखना भी भूल जाएगा.
प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की क्लिप दिखाते कहा कि पीओजेके में पहला लक्ष्य मुजफ्फराबाद में सवाई नाला कैंप था, जो नियंत्रण रेखा से 30 किलोमीटर दूर स्थित है, यह लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षण केंद्र था. 20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों ने यहीं से प्रशिक्षण प्राप्त किया था.
9 आतंकवादी शिविरों को बनाया निशाना
वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया, "रात 1 बजकर पांच मिनट से 1 बजकर 30 मिनट के बीच हमला किया गया. पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाने और किसी भी नागरिक की जान को नुकसान से बचाने के लिए स्थानों का चयन किया गया था.
यह भी पढे़ं- कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह... ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बन गईं भारत की 2 बेटियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं