विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

कोविड-19: ICMR ने कहा, प्लाज्मा थेरैपी के क्‍लीनिकल ट्रायल के लिए प्रोटोकॉल बनाने के अंतिम चरण में है भारत

ICMR के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, प्लाज्मा थेरेपी के तहत उपचारित मरीजों के खून में से एटीबॉडी लेकर उनका इस्तेमाल गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 के मरीजों (COVID-19 Patients) के इलाज में किया जाएगा.

कोविड-19: ICMR ने कहा, प्लाज्मा थेरैपी के क्‍लीनिकल ट्रायल के लिए प्रोटोकॉल बनाने के अंतिम चरण में है भारत
ICMR ने इस प्रोजेक्‍ट के लिए राज्य सरकार को अपनी अनुमति दे दी है
नई दिल्ली:

भारत स्वास्थ्य के लिए लाभकारी प्लाज्मा थेरैपी (Plasma Therapy) के क्‍लीनिकल ट्रायल के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के अंतिम चरण में है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्लाज्मा थेरेपी के तहत उपचारित मरीजों के खून में से एटीबॉडी लेकर उनका इस्तेमाल गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 के मरीजों (COVID-19 Patients) के इलाज में किया जाएगा. एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि केरल परीक्षण के स्तर पर इस थेरैपी का इस्तेमाल गंभीर रूप से बीमार लोगों पर शुरू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है.

समझा जाता है कि ICMR ने इस प्रोजेक्‍ट के लिए राज्य सरकार को अपनी अनुमति दे दी है. इसकी पहल प्रतिष्ठित श्री चित्र तिरुनल आयुर्विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एससीटीआईएमएसटी) ने की है. आईसीएमआर के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि थेरैपी का इस्तेमाल करते हुए कोई भी क्‍लीनिकल ट्रायल करने से पहले उन्हें भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से स्वीकृति की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि यह थेरेपी वर्तमान में उपयोग नहीं होती या भारत में मरीजों के लिए निर्धारित नहीं है. 

अधिकारी ने कहा, “हम स्वास्थ्य के लिए लाभकारी प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के अंतिम चरण में हैं और इसके बाद हमें डीसीजीआई से स्वीकृति लेने की जरूरत होगी. फिलहाल के लिए इसका इस्तेमाल बस क्‍ली‍निकल ट्रायल्‍स में होगा.” उन्होंने यह भी बताया कि कुछ देशों में चुनिंदा नैदानिक परीक्षणों में उन मरीजों पर यह थेरैपी सफल हुई है जिनकी हालत बहुत गंभीर थी या वे वेंटिलर सपोर्ट पर थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 199 पर पहुंच गया है और कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार तक 6,640 है.

VIDEO: सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर महिला को पुलिस ने भेजा जेल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com