विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2014

नेपाल में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात की संभावना को भारत ने नहीं किया खारिज

नेपाल में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात की संभावना को भारत ने नहीं किया खारिज
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेपाल जा रहे हैं, लेकिन इस दौरान उनकी बातचीत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से होगी या नहीं, ये अभी तय नहीं है।

इस संबंध में विदेश मंत्रालय का कहना है कि अभी कार्यक्रम तय नहीं हुए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने आज कहा, 'पीएम की मंशा अधिक से अधिक राष्ट्राध्यक्षों के साथ ठोस बातचीत की है। इसमें संबंधों के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा। पाकिस्तान की ओर से मुलाकात का कोई अनुरोध नहीं मिला है, हालांकि दोनों नेता दो दिनों तक एक ही कक्ष में होंगे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि उनकी बात तो जरूर होगी, लेकिन यह कोई संगठित वार्ता नहीं होगी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी 26 और 27 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में होने वाले सार्क सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सार्क सम्मेलन, पीएम नरेंद्र मोदी, मोदी नवाज की मुलाकात, नवाज शरीफ, विदेश मंत्रालय, मोदी की नेपाल यात्रा, विदेश मंत्रालय प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन, SAARC Summit, PM Narendra Modi, Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com