भारत और चीन (India-China standoff) के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच चुशुल (Chushul) में चौथे दौर की बातचीत मंगलवार रात 2 बजे खत्म हुई. मंगलवार को सुबह 11.00 बजे शुरू हुई बैठक 2 बजे रात तक चली. अधिकारियों के बीच करीब 15 घंटे बातचीत हुई. हालांकि, अधिकारियों के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी डिटेल अभी नहीं आई हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कमांडरों की बैठक में दोनों देशों के बीच LAC (Line of Actual Control) पर तनाव को और कम करने पर चर्चा हुई. इसके अलावा बैठक में पैंगोंग त्सो और देपसांग को लेकर भी बातचीत हुई. इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच 6 जून और 22 जून को चीन के मोलदो में और 30 जून को चुशुल में ही बैठक हुई थी.
अनुमान जताया गया था कि कमांडरों की बैठक में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के आसपास तनाव और कम करने पर बातचीत होगी. इसके अलावा बैठक में सीमा पर तैनात हजारों की संख्या में तैनात जवान, गन, टैंक, हथियार रॉकेट लांचर, मिसाइल, फाइटर जेट को हटाने की टाइम लाइन तय करने पर बातचीत होगी.एलएसी के दोनों ओर जवानों के पीछे हटने पर बात होगी.
बता दें, पूवी लद्दाख (East Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में पिछले माह भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए थे. तनाव को कम करने और एलएसी से सैनिकों को पीछे हटाने के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई थी. गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प में भारत के 20 जवानों की जान गई थी जबकि चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के हताहत होने की खबर आई थी.
हाल ही में विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों लोगों ने LAC पर शांति स्थापित करने और भारत-चीन सीमा विवाद को बातचीत के जरिेए सुलझाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी. दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों पक्षों को एलएसी का कड़ाई से सम्मान करना चाहिए और यथास्थिति को बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.
Video: LAC पर कुछ इलाकों में पीछे हटीं भारतीय-चीनी सेनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं