विज्ञापन
30 minutes ago

विदेश मंत्री एस जयशंकर और कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने रविवार को पहली बार फोन पर बातचीत की. इस दौरान द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई. अनिता आनंद ने इस महीने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नए मंत्रिमंडल में कनाडा की विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. पिछले महीने हुए संसदीय चुनावों में कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी को उल्लेखनीय जीत मिली थी. कार्नी की चुनावी जीत को भारत और कनाडा के बीच संबंधों को सुधारने के अवसर के रूप में देखा गया, जो जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान निम्न स्तर पर पहुंच गए थे.

जयशंकर ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘भारत-कनाडा संबंधों की संभावनाओं पर चर्चा की. उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.'' आनंद ने कहा कि जयशंकर के साथ उनकी ‘सार्थक चर्चा' हुई.
 

गाजियाबाद: गौतमबुद्ध नगर के सौरभ नामक कांस्टेबल को गांव नाहल के पास गोली मार दी गई, पुलिस कर रही कार्रवाई

गाजियाबाद, यूपी: डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया, "25 मई को थाना मसूरी पर सूचना मिली कि गौतमबुद्ध नगर के सौरभ नामक कांस्टेबल को गांव नाहल के पास गोली मार दी गई है. उसे उनकी टीम द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना उस समय हुई जब एक टीम कादिर नामक एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी, जो नाहल का रहने वाला था. उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

बारामती तहसील के पिंपळी लिमटेक इलाके में नीरा बांयी नहर में बड़ा रिसाव हुआ

बारामती तहसील के पिंपळी लिमटेक इलाके में नीरा बांयी नहर में बड़ा रिसाव हुआ है. इस रिसाव के कारण नहर का सारा पानी आसपास के नागरिकों के घरों और खेतों में घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है. नहर में पहले से ही आवर्तन चालू था और मूसलाधार बारिश के चलते जलप्रवाह काफी बढ़ गया था. ज्यादा दबाव के कारण पिंपळी लिमटेक क्षेत्र में नहर फूट गई. घटना की जानकारी मिलते ही जलसंपदा विभाग ने नहर का प्रवाह तुरंत बंद कर दिया.

बई समेत ठाणे, पुणे और बारामती में तेज बारिश का असर

बई समेत ठाणे, पुणे और बारामती में तेज बारिश का असर महसूस किया जा रहा है. पुणे और बारामती के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. बारामती में भारी बारिश के चलते दो इमारतों को एहतियातन खाली करा दिया गया है. ऐसे में स्थिति को देखते हुए अजित पवार ने बारामती का दौरा किया था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. बारामती, इंदापूर और सोलापुर के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 35 मुंबई और 8 पुणे से हैं. राहत की बात है कि कोई नई मौत दर्ज नहीं हुई. राज्य में वर्तमान में 209 सक्रिय मामले हैं. इस साल जनवरी से अब तक कुल 300 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 80% (242 मामले) अकेले मई में दर्ज किए गए.

बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए कुवैत पहुंचा

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए अपने दूसरे गंतव्य कुवैत पहुंचा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com