बुधवार शाम आए भीषण तूफान और उसके बाद बारिश की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत हो गई. नक्सल आंदोलन की 'रीढ़' कहे जाने वाले बसवराजू और मुठभेड़ में मारे गए उनके अन्य सहयोगियों के शव नारायणपुर लाए जाएंगे. सुरक्षा बल की तरफ से नारायणपुर में मुठभेड़ के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी. अयोध्या राम मंदिर का नया हिस्सा 5 जून के समारोह के बाद एक सप्ताह के भीतर जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
Today Live Breaking News
पीएम मोदी ने राजस्थान के करणी माता मंदिर में की पूजा
पीएम मोदी आज राजस्थान पहुंचे हैं, जहां पीएम मोदी ने करणी सेना मंदिर में पूजा की. इससे पहले पीएम मोदी नाल एयरबेस पहुंचे थे.
तिरुपति : तीर्थयात्रा को बेहतर बनाने के लिए टीटीडी एआई, चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग करेगा
तिरुपति में प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) तीर्थयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और चेहरे की पहचान तकनीक के उपयोग की संभावना तलाश रहा है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) जे. श्यामला राव ने कहा कि मंदिर निकाय इन तकनीकों का उपयोग वास्तविक तीर्थयात्रियों को प्रमाणित करने के लिए करेगा ताकि सुचारू दर्शन (देवता के दर्शन) सुनिश्चित हो सके, किसी अन्य की जगह किसी और की उपस्थिति और धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोका जा सके और आवास, प्रवेश नियंत्रण एवं अन्य कार्यों को आसान बनाया जा सके.
CJI बीआर गवई की महाराष्ट्र यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर
CJI बीआर गवई की महाराष्ट्र यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई. याचिका में राज्य के अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग भी की जाएगी. इस मुद्दे को उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड ने भी अपने एक भाषण के दौरान उठाया था. हालांकि खुद CJI ने इस मामले को तूल नहीं देने की अपील कर चुके है.
पीएम मोदी राजस्थान के नाल एयरबेस पहुंचे, जवानों से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी राजस्थान के नाल एयरबेस पहुंच चुके हैं, जहां वो जवानों से मुलाकात करेंगे.
आंधी-तूफान का दिल्ली समेत उत्तर भारत में तांडव, कहीं पेड़ उखड़े तो कहीं गिरे खंभे; जानें कहां कितनी तबाही
बुधवार रात दिल्ली-एनसीआर उत्तर भारत के कई हिस्सों में आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई. 15 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली आपूर्ति ठप हुई, और सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.
'ऑपरेशन सिंदूर' की सच्चाई बताने संजय झा के नेतृत्व में जापान पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान पहुंचा है. यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार के कदमों की जानकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझा करने के उद्देश्य से किया गया है. संजय झा ने इस संबंध में जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की. इसमें उन्होंने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान पहुंच चुका है. हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आम लोगों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदम का हम समर्थन करते हैं.
यमुना को स्वच्छ बनाने की योजना पर मंथन, अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक आज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यमुना की सफाई को लेकर गुरुवार सुबह 11.30 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय सक्सेना, और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक का उद्देश्य यमुना की सफाई के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीति तैयार करना है. यमुना की सफाई तीन चरणों में होनी है, जिसमें यमुना में मिलने वाले ड्रेनेज की सफाई, यमुना के तटों के सौंदर्यीकरण और नदी के प्रवाह को अविरल बनाने का प्रयास शामिल है.
बदायूं में ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी के कारण लगी आग में 200 घर हुए राख, एक व्यक्ति झुलसा
बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र के टप्पा जामनी गांव में बुधवार देर रात को आंधी के चलते ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे गांव के लगभग 200 घरों को अपने चपेट में ले लिया और पूरा गांव राख का ढेर तब्दील हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गांव के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन एक व्यक्ति आग में झुलस कर घायल हो गया और सैकड़ों की संख्या में पालतू पशु जलकर मर गए. झुलसे व्यक्ति को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कर शुरू कराया. हालांकि, दमकल की गाड़ियां जब तक गांव पहुंचीं तब तक पूरा गांव राख में तब्दील हो चुका था.
तूफान, बारिश, कई जगह होर्डिंग गिरे... दिल्ली में तूफान का तांडव देखिए
दिल्ली-एनसीआर में दिनभर गर्मी और उमस के बाद बुधवार देर शाम 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए, जलभराव हुआ और यातायात जाम हो गया. दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ, जबकि येलो लाइन पर मेट्रो यात्री घंटों फंसे रहे.
इटावा में बिजली विभाग का अजीब कारनामा, गर्मी से राहत के लिए सुंदरकांड और भंडारा
यूपी के इटावा ज़िले में बिजली विभाग के अधिकारी पूजा पाठ और भंडारा करा के भगवान से गर्मी कम करने की मन्नतें मांगते दिखाई दे रहे हैं. ये सुंदर कांड का पाठ यूपी के इटावा में हो रहा है.
उत्तर मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों को नई पहचान, पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण
देश के रेल नेटवर्क को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए देशभर के लगभग 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.