विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2024

INDIA गठबंधन में फूट! केजरीवाल ने समझौते से पहले गुजरात के भरूच से AAP उम्मीदवार का किया ऐलान

. केजरीवाल ने नेत्रांग में जनसभा के दौरान ऐलान किया कि गुजरात की देदियापाड़ा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा भरूच से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

INDIA गठबंधन में फूट! केजरीवाल ने समझौते से पहले गुजरात के भरूच से AAP उम्मीदवार का किया ऐलान
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों के बीच जारी कवायद के बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के भरूच सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने नेत्रांग में जनसभा के दौरान ऐलान किया कि गुजरात की देदियापाड़ा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा भरूच से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. चैतर वसावा वन विभाग से जुड़े एक मामले में इस समय जेल में बंद हैं. बताते चलें कि इससे पहले जदयू ने भी अरुणाचल प्रदेश से अपने एक उम्मीदवार का ऐलान किया था. 

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला

रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया, आदिवासी समाज के नेता को गिरफ्तार कर लिया. वो हमारे छोटे भाई जैसा है. लेकिन सबसे दुःख की बात यह है कि उनकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया. शकुंतला बेन चैतर वसावा की पत्नी हैं, लेकिन हमारे समाज की बहू है. यह पूरे आदिवासी समाज के लिए अपमान की बात है. 

आदिवासियों को नहीं मिल रहा है लाभ

केजरीवाल ने कहा कि . दिल्ली में हमने सबका इलाज मुफ़्त किया है. गुजरात में भी ऐसा होना चाहिए. आदिवासी समाज के लिए केंद्र और गुजरात सरकार से करोड़ों पैसा आता है लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता है. उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई वसावा की नहीं आपकी है, आपके मान सम्मान की लड़ाई है. अगर आज चुप रहे, बैठे रहे तो भाजपा वालों के हौसले बुलंद हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com