विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

राजस्थान : श्री सीमेंट ग्रुप के कार्यालय में इनकम टैक्स का सर्वे, 23,000 करोड़ रुपये की कर चोरी का आरोप

जयपुर की आयकर विभाग की टीम की श्री सीमेंट ग्रुप के 24 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी जारी है.

राजस्थान : श्री सीमेंट ग्रुप के कार्यालय में इनकम टैक्स का सर्वे, 23,000 करोड़ रुपये की कर चोरी का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

राजस्थान में श्री सीमेंट ग्रुप के कार्यालय में आयकर विभाग का सर्वे जारी है. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान देश के सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. साथ ही सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की कार्रवाई में 23000 करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जीवाड़े के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष 1200-1400 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है.

राजस्थान में श्री सीमेंट समूह पर आयकर विभाग की तलाशी से ग्रुप के काले कारोबार का खुलासा हुआ है. आयकर विभाग को 23000 करोड़ रुपये के फर्जी डिडेक्शन क्लेम करने के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा सरपंच, ग्राम पंचायत और स्थानीय निकाय से किए फर्जी एग्रीमेंट भी मिले हैं. फर्जी एग्रीमेंट से केन्द्र और राज्य सरकारों को चूना लगाया गया है. श्री सीमेंट के फर्जीवाड़े से जुड़े एग्रीमेंट आयकर विभाग ने जब्त कर लिए हैं.

जयपुर की आयकर विभाग की टीम की श्री सीमेंट ग्रुप के 24 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी जारी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में जारी है. 

पूरे घटनाक्रम पर श्री सीमेंट की तरफ से NSE और BSE को पत्र लिखकर बताया गया है कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा 23,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आंकड़ा भ्रामक है, क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे अभी भी जारी है. कंपनी के अधिकारी आयकर विभाग का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com