आज आम आदमी पार्टी के लिये बहुत बड़ा दिन है. आम आदमी पार्टी के विधायक भगवंत मान पंजाब के खटकड़ कलां मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जहां स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का जन्म हुआ था. शपथ समारोह से पहले पूरा गांव पीली पगड़ी से भरा नजर आया. 48 वर्षीय श्री मान 1970 के बाद से राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे. भगवंत मान के दोनों बच्चे सीरत कौर मान (21) और दिलशान मान (17) अमरीका से कार्यक्रम में शामिल होने खटकड़ कलां पहुचें.
भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में झाड़ू लेकर पहुंचे सफाईकर्मी, कहा- AAP से काफी उम्मीद
1. पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं.
2. आज 12:30 बजे भगवंत मान सिंह राज्य के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
3. समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे.
4. समारोह में आप नेता राघव चड्ढा और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी होंगे शामिल.
5. मान आज दोपहर 12:30 बजे शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद के लिये शपथ लेंगे.
6. भगवंत मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पहुंचे.
7. समारोह में शामिल होने के लिये भगवंत मान के दोनों बच्चे अमेरिका से भारत पहुंचे.
8. मुख्यमंत्री भगवंत मान के दोनों बच्चे सीरत कौर मान (21) और दिलशान मान (17) कार्यक्रम में शामिल होंगे.
9. पूर्व पत्नी ने समारोह से पहले कहा 'वह हमेशा मेरी दुआओं में थे, हमेशा रहेंगे..'
10. समारोह में पंजाब से दो लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है.
48 वर्षीय श्री मान 1970 के बाद से राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे. भगवंत मान के दोनों बच्चे सीरत कौर मान (21) और दिलशान मान (17) अमरीका से कार्यक्रम में शामिल होने खटकर कलां पहुचें.
आप नेता राघव चड्ढा ने पीली पगड़ी पहने मुख्यमंत्री के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए संदेश के साथ लिखा: "आज पंजाब के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि 3 करोड़ पंजाबियों को एक साथ भगवंत मान के साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने और शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबासाहेब अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने की शपथ. "पंजाब के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है."
Bhagwant Mann Swearing: भगवंत मान आज लेंगे पंजाब CM पद की शपथ, शहीद भगत सिंह के गांव में भव्य समारोह
Today marks an important day in the history of Punjab as 3 crore Punjabis will together be sworn in as Chief Minister along with @BhagwantMann. Oath to change this corrupt system & to fulfill dreams of Shaheed-E-Azam Bhagat Singh & Babasaheb Ambedkar
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 16, 2022
Ajj ton har Punjabi CM houga pic.twitter.com/lCPA2gUCJ2
पंजाब विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद मान की पूर्व पत्नी इंद्रप्रीत कौर ने अमेरिका से कहा: "हमारे दोनों बच्चे भारत पहुंच गए हैं और वे खटकर कलां में भगवंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वे अभिभूत और बहुत उत्साहित हैं. AAP ने पंजाब में शानदार जीत हासिल की, 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में 92 सीटें जीतीं और मौजूदा कांग्रेस को पछाड़ दिया. मान ने संगरूर जिले के धुरी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 60,000 मतों से जीत हासिल की.
शपथ ग्रहण: जानिए पंजाब में AAP और भगवंत मान के सामने क्या होंगी चुनौतियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं