विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

कोरोना संकट के बीच वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की बैठक 23- 24 अप्रैल को होगी

वित्त आयोग की इस सलाहकार परिषद का गठन अप्रैल 2018 में किया गया. परिषद का काम आयोग को उसकी संदर्भ शर्तों से जुड़े किसी भी मुद्दे पर सुझाव देना है.

कोरोना संकट के बीच वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की बैठक 23- 24 अप्रैल को होगी
वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की होगी बैठक
नई दिल्ली:

15वें वित्त आयोग की आर्थिक सलाहकार परिषद की बैठक 23- 24 अप्रैल को होगी. इस बैठक में कोविड- 19 महामारी का देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि पर पड़ने वाले असर और अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने के लिये संभावित सार्वजनिक खर्च के बारे में विचार विमर्श किया जायेगा. वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह की अध्यक्षता में होने वाली दो दिवसीय यह बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. इसमें चालू वित्त वर्ष और अगले साल के दौरान संभावित कर एवं राजस्व प्राप्ति पर विचार विमर्श किया जायेगा.

वित्त आयोग की इस सलाहकार परिषद का गठन अप्रैल 2018 में किया गया. परिषद का काम आयोग को उसकी संदर्भ शर्तों से जुड़े किसी भी मुद्दे पर सुझाव देना है. परिषद इसके साथ ही संबंधित विषय पर शोध पत्र और दस्तावेज तैयार करने में भी मदद करती है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष सहित कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने जीडीपी वृद्धि के भारत के अपने अनुमान को संशोधित किया है. आईएमएफ ने 2020 में भारत की आर्थिक वृद्धि 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है जबकि इससे पहले जनवरी में उसने 5.8 प्रतिशत वृद्धि रहने का अनुमान जारी किया था.  कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया के देशों में मंदी का साया मंडरा रहा है.

VIDEO:15वें वित्त आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com