विज्ञापन
This Article is From May 21, 2017

धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को मिली अग्रिम जमानत

कपड़े की एक कंपनी के मालिक ने दायर किया है धोखाधड़ी का मामला

धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को मिली अग्रिम जमानत
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को धोखाधड़ी के एक मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है.
ठाणे: ठाणे की एक जिला अदालत ने कपड़े की एक कंपनी के मालिक द्वारा दायर धोखाधड़ी के एक मामले में शुक्रवार को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा और तीन अन्य की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली. अदालत ने इससे पहले आरोपियों को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संगीता खलिपे ने अपने आदेश में कहा कि गिरफ्तारी की स्थिति में आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके या जमानत राशि पर रिहा किया जाए.

भलोटिया एक्सपोर्ट्स ऑफ भिवंडी के मालिक रवि भलोटिया ने पिछले महीने कॉनगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उन्होंने बेस्ट डील टीवी के लिए चादर की आपूर्ति की थी.

गौरतलब है कि कुंद्रा और शेट्टी इस कंपनी में निदेशक हैं. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बीडीटीवी ने चादर बेच दिए लेकिन 24 लाख रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com