राजस्थान में सरकारी कैंटीन के बर्तनों को चाटते दिखे सुअर, वीडिया हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक कैंटीन का वीडियो वायरल हो रहा है जहां सफाई के लिए रखे गए बर्तनों को सुअर चाटते हुए दिख रहे हैं. वायरल हुआ यह वीडियो एमएसजे कॉलेज भरतपुर का बताया जा रहा है. 

नई दिल्ली:

राजस्थान सरकार ने कोविड काल के दौरान लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा रसोई योजना के तहत राज्य भर में कई सरकारी कैंटीन खोले थे. उस दौरान ये कैंटीन अपने सस्ते और स्वादिष्ट भोजन को लेकर खासी चर्चाओं में रहे. अब एक बार फिर ये कैंटीन चर्चाओं में हैं, लेकिन गलत वजहों से.

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक कैंटीन का वीडियो वायरल हो रहा है जहां सफाई के लिए रखे गए बर्तनों को सुअर चाटते हुए दिख रहे हैं. वायरल हुआ यह वीडियो एमएसजे कॉलेज भरतपुर का बताया जा रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस घटना को लेकर भरतपुर के मेयर ने कहा कि मैंने ये वीडियो देखा है. हम फिलहाल इस पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं. ये पूरा मामला लापरवाही का लग रहा है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना के सामने आने के बाद कैंटीन मालिक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.