विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

राजस्थान में सरकारी कैंटीन के बर्तनों को चाटते दिखे सुअर, वीडिया हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक कैंटीन का वीडियो वायरल हो रहा है जहां सफाई के लिए रखे गए बर्तनों को सुअर चाटते हुए दिख रहे हैं. वायरल हुआ यह वीडियो एमएसजे कॉलेज भरतपुर का बताया जा रहा है. 

नई दिल्ली:

राजस्थान सरकार ने कोविड काल के दौरान लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा रसोई योजना के तहत राज्य भर में कई सरकारी कैंटीन खोले थे. उस दौरान ये कैंटीन अपने सस्ते और स्वादिष्ट भोजन को लेकर खासी चर्चाओं में रहे. अब एक बार फिर ये कैंटीन चर्चाओं में हैं, लेकिन गलत वजहों से.

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक कैंटीन का वीडियो वायरल हो रहा है जहां सफाई के लिए रखे गए बर्तनों को सुअर चाटते हुए दिख रहे हैं. वायरल हुआ यह वीडियो एमएसजे कॉलेज भरतपुर का बताया जा रहा है. 

इस घटना को लेकर भरतपुर के मेयर ने कहा कि मैंने ये वीडियो देखा है. हम फिलहाल इस पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं. ये पूरा मामला लापरवाही का लग रहा है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना के सामने आने के बाद कैंटीन मालिक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com