विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2018

विपक्ष सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ आज ला सकता है महाभियोग का प्रस्ताव

विपक्षीदल के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि विपक्ष प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहा है और इसे कल पेश किया जा सकता है.

विपक्ष सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ आज ला सकता है महाभियोग का प्रस्ताव
दीपक मिश्रा की फाइल फोटो
नई दिल्ली: देश की विपक्षी पार्टियां मुख्य न्यायाधिश (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ आज महाभियोग का प्रस्ताव लाने का प्रस्ताव दे सकती हैं. इसे लेकर गुरुवार को विभिन्न विपक्षी पार्टियों के बीच चर्चा भी हुई. शीर्ष कानूनी हस्तियों और कुछ पूर्व मंत्रियों समेत कांग्रेस के सांसदों ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता के साथ भी बैठक की. बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने टीएमसी नेताओं के साथ इस मुद्दें पर चर्चा की. हालांकि दोनों पार्टियों के नेताओं ने इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा. खास बात है कि बजट सत्र का आज आखिरी दिन है ऐसे में विपक्षी पार्टियां इस प्रस्ताव को पास कराने की हर संभव कोशिश करेंगी.

यह भी पढ़ें: कोर्ट में वकील ने कहा 'नारी नर्क का द्वार', जज ने कमरे से बाहर निकाला

विपक्षीदल के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि विपक्ष प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहा है और इसे कल पेश किया जा सकता है. प्रस्ताव के लिए हस्ताक्षर करने वाले एक अन्य विपक्षी नेता ने बताया कि महाभियोग प्रस्ताव पर कोई संशय नहीं है क्योंकि हस्ताक्षर करने वाले सांसदों की पर्याप्त संख्या है. संसद में एआईसीसी ब्रीफिंग में सीजेआई के खिलाफ लाए जाने वाले महाभियोग प्रस्ताव पर पूछे जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा कि पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर विचार कर रहा है. जब उनसे पूछा गया कि यदि कल प्रस्ताव पेश किया जाएगा तो सत्र का केवल एक दिन ही बचा होगा, तो बब्बर ने कहा कि इसे एक दिन के रूप में न मानें.

VIDEO: जजों के बीच नहीं सुलझा विवाद.


अभी इस सत्र के लिए 38 घंटे बचे है. यदि यह प्रस्ताव लाया जाता है तो देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया हो. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com