विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

आईआईटी रुड़की ने खराब प्रदर्शन करने पर 73 छात्रों को निष्कासित किया

आईआईटी रुड़की ने खराब प्रदर्शन करने पर 73 छात्रों को निष्कासित किया
आईआईटी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईआईटी रुड़की ने बी.टेक प्रथम वर्ष में खराब प्रदर्शन करने वाले 73 छात्रों को बाहर निष्कासित कर दिया है। इन छात्रों को 'क्यूमेलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज' में पांच से भी कम अंक मिले थे।

संस्थान की शीर्ष शैक्षणिक निकाय द्वारा छात्रों का आवेदन खारिज किए जाने के बाद उन्हें निष्कासित किया गया है।

आईआईटी रुड़की के अधिकारियों का कहना है कि दाखिले के दौरान अभिभावकों ने एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किया था कि प्रदर्शन खराब रहने पर छात्रों को संस्थान से निकाला भी जा सकता है।

संस्थान ने दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के बाद मई में छात्रों से कमर कसने को कहा था और उन्हें अपील करने का समय भी दिया गया था।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उनका कहना है कि आईआईटी स्वायत संस्थान है और अपने नियमों से संचालित होते हैं।

मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह छात्रों का निकाला जाना, (हालांकि इस मामले में संख्या ज्यादा है) कोई निराली घटना नहीं है और इससे पहले आईआईटी कानपुर तथा आईआईटी खड़गपुर में भी ऐसा हो चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी, आईआईटी रुड़की, आईआईटी रुड़की छात्र, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, IIT, IIT Roorkee, IIT Roorkee Students, Ministry Of Human Resource Development
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com