विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2020

बिना लक्षणों वाले मरीजों से संक्रमण फैलने से रोकना है तो बड़े पैमाने पर जांच को बनाएं बड़ा हथियार

बिना लक्षण वाले मरीजों से संक्रमण को फैलने से रोकना है तो बड़े पैमाने पर जांच को ही हथियार बनाना होगा. ब्रिटिश वैज्ञानिकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए करीब 86 प्रतिशत लोगों में महामारी के लक्षण ही नहीं थे .

बिना लक्षणों वाले मरीजों से संक्रमण फैलने से रोकना है तो बड़े पैमाने पर जांच को बनाएं बड़ा हथियार
दुनिया भर में कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीज बने चिंता का विषय (प्रतीकात्मक फोटो)
लंदन:

बिना लक्षण वाले मरीजों से संक्रमण को फैलने से रोकना है तो बड़े पैमाने पर जांच को ही हथियार बनाना होगा. ब्रिटिश वैज्ञानिकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए करीब 86 प्रतिशत लोगों में इस महामारी के लक्षण ही नहीं थे, उन्हें बुखार, खांसी और सूंघने या स्वाद की क्षमता खत्म होने की कोई शिकायत नहीं की.

यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ लंदन के विशेषज्ञों का यह लेख शोध पत्र, ‘क्लिनिकल एपिडेमियोलॉजी' नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ। शोधकर्ताओं का मानना है कि बिना लक्षण वाले मरीजों से गुपचुप तरीके से फैलने वाले साइलेंट ट्रांसमिशन को रोकने के लिए बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाने की आवश्यकता है। इसी साइलेंट ट्रांसमिशन के कारण ही कोरोना के मरीज दुनिया भर में बढ़ते जा रहे हैं.

संस्थान के महामारी विज्ञान और स्वास्थ्य विभाग की प्रोफेसर आइरीन पीटरसन ने कहा कि कोरोना पर काबू करने की रणनीति में बदलाव की आवश्यकता है. फिलहाल अधिक संख्या में जांच ही एकमात्र हथियार नजर आ रहा है, जिससे बिना लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जा सके.

भविष्य में केवल लक्षण वाले व्यक्तियों की ही नहीं बल्कि ज्यादा बड़े स्तर पर बार-बार जांच करने की आवश्यकता होगी, विशेषकर उन स्थानों पर जहां संक्रमण का खतरा ज्यादा है या अधिक लोग एक साथ काम करते हैं. विश्वविद्यालयों के छात्रों की क्रिसमस की छुट्टी होने से पहले जांच करनी चाहिए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com