फाइल फोटो
श्रीनगर:
प्रत्येक राज्य में आईआईटी और आईआईएम बनाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने 'खराब विचार' बताते हुए कहा कि यह कदम संस्थान की विशिष्टता को कम करेगा।
उमर ने ट्वीट किया है, 'हर राज्य में आईआईटी, आईआईएम स्थापित करने का विचार बहुत खराब विचार है और इससे संस्थानों की साख कम होगी।'
वर्तमान संस्थानों को ही वैश्विक स्तर पर बेहतर बनाने की जरूरत पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'वर्तमान संस्थानों को ही वैश्विक स्तर का बनाना अच्छा विचार है।'
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार सभी राज्यों में आईआईटी और आईआईएम बनाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उमर अब्दुल्ला, प्रणब मुखर्जी, नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति का अभिभाषण, आईआईटी, आईआईएम, Narendra Modi, Pranab Mukherjee, President's Address, IIT, IIM