विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2015

आईएएस की मौत के मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं : एनडीटीवी से सीएम सिद्धरमैया

बेंगलुरु:

कर्नाटक में आईएएस अधिकारी डीके रवि की मौत के मामले में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया है।

एनडीटीवी से बात करते हुए राज्य के सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य की पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और उन्हें पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है, हालांकि विपक्ष की मांग अभी भी यही है कि घटना की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।

अपनी इस मांग को लेकर विपक्ष के कई विधायक रात भर विधानसभा में ही रुके रहे। इस दौरान रात में मुख्यमंत्री ने इन विधायकों को मनाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माने।

सिद्धारमैया ने कहा, 'यह आत्महत्या है या हत्या या उनकी किसी और वजह से मौत हुई है, हम भी सच्चाई जानना चाहते हैं। लोगों को इस बारे में जानना चाहिए।' सिद्धारमैया ने कहा कि सिटी पुलिस भी सक्षम है। उन्होंने विपक्ष की ओर से विरोध प्रदर्शन के बीच कहा कि मामले की जांच सीआईडी करेगी और 'वह सचाई सामने लाएगी। हम निष्पक्ष जांच कराएंगे।'

दरअसल, कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले आईएएस अधिकारी डीके रवि के पैतृक गांव कुनिगल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। रवि का पोस्टमॉर्टम बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में किया गया, जहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या मौजूद थे। बाद में बेंगलुरु के नगर भावी में उनका पार्थिव शरीर रखा गया, जहां कोलार और दूसरे शहरों से आए उनके लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

रेत और भू-माफियाओं से सीधे टक्कर लेने वाले रवि ने कल सुबह दफ्तर से घर लौटने के बाद अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com