विज्ञापन

मध्य प्रदेश में परीक्षा के दौरान IAS अधिकारी ने छात्र को कई बार मारा थप्पड़, अपने बचाव में कही ये बात

रोहित ने आरोप लगाया है कि पिटाई के कारण उसके कान पर असर हुआ है. उसने कहा, "चूंकि वह एक आईएएस अधिकारी हैं, इसलिए मैं उन्हें कुछ नहीं कह सका."  हालांकि, संजीव श्रीवास्तव ने एनडीटीवी से खास बातचीत में अपने कृत्य का बचाव किया.

मध्य प्रदेश में परीक्षा के दौरान IAS अधिकारी ने छात्र को कई बार मारा थप्पड़, अपने बचाव में कही ये बात
  • मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जिला मजिस्ट्रेट संजीव श्रीवास्तव ने बीएससी की परीक्षा के दौरान एक छात्र को कई बार थप्पड़ मारे
  • घटना दीनदयाल डंगरौलिया महाविद्यालय में हुई, जहां अधिकारी छात्र को कुर्सी से घसीटते हुए ले गए और स्टाफ रूम में भी थप्पड़ मारे
  • छात्र रोहित राठौर ने बताया कि पिटाई से उसके कान पर असर हुआ और आईएएस अधिकारी होने के कारण वह कुछ नहीं कह सका
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल:

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक सरकारी अधिकारी ने परीक्षा के दौरान एक छात्र को कई बार थप्पड़ मारे. जानकारी के मुताबिक इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 1 अप्रैल का है और इस वीडियो में सरकारी अधिकारी परीक्षा के दौरान एक छात्र को कई बार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है. 

वीडियो में दिख रहे अधिकारी भिंड के जिला मजिस्ट्रेट संजीव श्रीवास्तव हैं और यह घटना दीनदयाल डंगरौलिया महाविद्यालय में बीएससी सेकेंड ईयर की मैथ्स की परीक्षा के दौरान हुई. वीडियो में, श्रीवास्तव हाथ में एक कागज लिए हुए छात्र से भिड़ते, उसे कुर्सी से घसीटते और बार-बार थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.

एक अन्य वीडियो में, वह छात्र को एक दूसरे कमरे में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो स्टाफ रूम जैसा लग रहा था. फिर अधिकारी कमरे में मौजूद एक व्यक्ति को कागज थमाते हैं और छात्र की ओर इशारा करते हैं, जिसकी पहचान रोहित राठौर के रूप में हुई है. इसके बाद श्रीवास्तव, रोहित से पूछते हैं कि तुम्हारा पेपर कहां है और उसे दो बार थप्पड़ मारते हैं. 

रोहित ने आरोप लगाया है कि पिटाई के कारण उसके कान पर असर हुआ है. उसने कहा, "चूंकि वह एक आईएएस अधिकारी हैं, इसलिए मैं उन्हें कुछ नहीं कह सका."  हालांकि, संजीव श्रीवास्तव ने एनडीटीवी से खास बातचीत में अपने कृत्य का बचाव किया. उन्होंने कहा कि उन्हें कॉलेज में बड़े पैमाने पर नकल की शिकायतें मिली थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ छात्र चीटिंग रैकेट चला रहे थे और प्रश्नों के उत्तर अंदर ले आए थे. 

श्रीवास्तव ने कहा, "मैं वहा एक संगठित नकल गिरोह की जांच करने गया था. मैंने विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर यह भी सिफारिश की है कि भविष्य में कॉलेज को परीक्षा केंद्र के रूप में इस्तेमाल न किया जाए. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह कॉलेज नारायण डंगरौलिया का है, जो मध्य प्रदेश में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे के ससुर हैं. यह पहली बार नहीं है जब कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव विवादास्पद कारणों से सुर्खियों में आए हों. 

 कुछ दिन पहले, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ ने लोक निर्माण विभाग से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए श्रीवास्तव के आचरण पर टिप्पणी करते हुए कहा था: "मुख्य सचिव को यह तय करना चाहिए कि ऐसे अधिकारी को मैदान में बने रहना चाहिए या नहीं."

इस दबाव को और बढ़ाते हुए, भिंड में वर्तमान में तैनात तहसीलदार माला शर्मा ने कलेक्टर श्रीवास्तव और एसडीएम पराग जैन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में लिखा है: "अगर इस प्रताड़ना के कारण मुझे कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और गोहद एसडीएम पराग जैन की होगी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com