विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2012

महाराष्ट्र के ठाणे में आईएसी कार्यकर्ता पर हमला

ठाणे: महाराष्ट्र में इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता राकेश सारावगी पर गुरुवार को कुछ गुंड़ों ने हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि हमलावर स्थानीय ऑटोरिक्शा माफिया से सम्बंधित हैं। यह जानकारी आईएसी के एक प्रतिनिधि ने दी।

आईएसी की कार्यकर्ता प्रीति शर्मा मेनन ने बताया, "ठाणे के मीरा-भायंदर क्षेत्र में आईएसी के मुम्बई कार्यकर्ता बीते कई महीनों से ऑटोरिक्शा चालकों के क्रोध का बहादुरी से सामना कर रहे हैं। राकेश अशिष्ट ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से अत्यधिक किराया लेने के खिलाफ चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।"

उन्होंने बताया, "राकेश पर सात से आठ अज्ञात लोगों ने हमला किया। उन्हें बुरी तरह से पीटा गया, उनके माथे पर गम्भीर चोटें आई हैं। उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।"

ठाणे के पुलिस अधीक्षक रविन्द्र शेनगांवकर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शेनगांवकर ने कहा, "कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और इस मामले की जांच जारी है। आईएसी कार्यकर्ता को इस तरह का कोई भी आयोजन करने से पहले पुलिस को सूचित करना चाहिए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IAC Worker Beaten, आईएसी के सदस्यों की पिटाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com