विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

दिल्ली हाईकोर्ट के समारोह में पीएम मोदी ने कहा, मंच पर बैठे लोग गंभीर हैं, लेकिन आप थोड़ा तो मुस्कुराइए

दिल्ली हाईकोर्ट के समारोह में पीएम मोदी ने कहा, मंच पर बैठे लोग गंभीर हैं, लेकिन आप थोड़ा तो मुस्कुराइए
दिल्ली हाईकोर्ट के समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट के स्वर्ण जयंती समारोह में कहा कि वह मंच पर गंभीरता को समझ सकते हैं, लेकिन दूसरे लोग मुस्कुरा सकते हैं. प्रधानमंत्री ने यह बात तब कही जब कुछ ही मिनट पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि इस बात का लेकर व्यापक तौर पर डर फैला हुआ है कि जजों के फोन टैप किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने हालांकि केजरीवाल की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. उन्होंने कहा कि जो लोग यहां मौजूद हैं, वे मुस्कुरा सकते हैं क्योंकि वे दिल्ली हाईकोर्ट का स्वर्ण जयंती समारोह मना रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे अदालत में आने का कभी मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे बताया गया कि वहां माहौल गंभीर होता है. इसका प्रभाव यहां भी देखने को मिल रहा है. यह स्वर्ण जयंती समारोह है, थोड़ा मुस्कुराएं.' उन्होंने कहा, 'मैं मंच पर गंभीरता को समझ सकता हूं, ताकि कोई गलत धारणा नहीं बने. लेकिन यहां (श्रोताओं में) मैं नहीं सकता कि कोई समस्या है.' प्रधानमंत्री के हास्य विनोद के बाद वहां मौजूद लोग मुस्कुरा दिए.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि इस बात को लेकर व्यापक तौर पर डर फैला हुआ है कि जजों के फोन टैप किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि यह बात सच है तो यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सबसे बड़ा हमला है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के लिए न्यायपालिका की स्वतंत्रता मूलभूत है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट, फोन टैपिंग, Narendra Modi, Arvind Kejriwal, Delhi High Court, Phone Tapping
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com