विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2023

"हाथ जोड़कर गलती मानती हूं, लेकिन...": मुज़फ्फरनगर छात्र थप्‍पड़ विवाद की आरोपी टीचर ने जारी किया वीडियो

उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के उस निजी स्कूल को प्रबंधन ने सोमवार को तीसरे दिन भी बंद रखा, जहां एक शिक्षिका द्वारा दूसरी कक्षा के एक छात्र को सहपाठियों से थप्पड़ लगवाने की कथित घटना हुई थी.

मैं गरीब मुस्लिम छात्रों को फ्री भी पढ़ाती हूं- मुज़फ्फरनगर की आरोपी टीचर

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुझसे गलती हुई, लेकिन मैंने हिंदू मुस्लिम नहीं किया- आरोपी टीचर
घटना का वीडियो काट-छांटकर हिंदू-मुस्लिम फसाद कराने की कोशिश
आरोपी टीचर के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए- पीडि़त छात्र के पिता
नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम छात्र को कक्षा के अन्‍य छात्रों से पिटवाने वालीं आरोपी टीचर तृप्‍ता त्‍यागी एक वीडियो जारी कर अपनी गलती मानी है. इस वीडियो में आरोपी शिक्षिका ने कहा, "मुझसे गलती हुई, लेकिन मैंने हिंदू मुस्लिम नहीं किया." इधर, पीडि़त छात्र के बेटे का कहना है कि उनका बेटा इस घटना के बाद मेंटल ट्रॉमा से गुजरा है, इसलिए आरोपी टीचर के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, तो अन्‍य शिक्षकों को सबक मिल सके.   

टीचर ने वीडियो में कहा, "उस दिन बच्चे होमवर्क करके नहीं लाए थे और मेरा यही मकसद था कि बच्चे अच्‍छे से पढ़ाई करें. मैं विकलांग हूं. मुझसे उस दिन उठा नहीं जा रहा था. इसलिए मैंने दो-चार बच्चों से कह दिया कि तुम ही 1-2 थप्‍पड़ लगा दो, तो यह कल से होमवर्क करने लगेगा. बस मेरा यही मकसद था. लेकिन मेरा इस घटना का वीडियो काट-छांटकर हिंदू-मुस्लिम फसाद कराने के लिए कुछ लोगों ने वायरल कर दिया. मैं तो अब भी हाथ जोड़कर यह कह रही हूं कि मुझसे से गलती हुई."  

प्राइवेट स्‍कूल चलाने वालीं तृप्‍ता त्‍यागी ने बताया, "हमारे स्‍कूल में बहुत सारे मुस्लिम समुदाय के बच्चे आते हैं, जो फीस नहीं दे पाते. मैं उनको फ्री पढ़ाती हूं. मेरा कोई ऐसा मकसद नहीं था कि मैं मुसलमान के बच्चों को अलग से कोई प्रताड़ना दूं. मैं हाथ जोड़कर कह रही हूं कि मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं था. 

पुलिस ने शनिवार को स्कूल की शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी करने और अपने छात्रों को होमवर्क न करने पर एक मुस्लिम सहपाठी को थप्पड़ मारने का आदेश देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया. इस मामले में स्कूल को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस भी दिया गया था. लड़के के परिवार की शिकायत पर उस पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान)  के तहत मामला दर्ज किया गया है. ऐसे अपराध जमानती हैं और इनमें तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती है और वारंट की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com