विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2022

मैं असमान उछाल के साथ ट्रैक पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, पिच से छेड़छाड़ नहीं चाहता : शशि थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होने वाला है. चुनाव में शशि थरूर (Shashi Tharoor) का मुकाबला दिग्गज कांग्रेसी नेता और सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से है.

मैं असमान उछाल के साथ ट्रैक पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, पिच से छेड़छाड़ नहीं चाहता : शशि थरूर
लखनऊ:

कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद के चुनाव की पूर्व संध्या पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने रविवार को कहा कि वह "असमान उछाल" के साथ एक ट्रैक पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और "पिच से छेड़छाड़" नहीं चाहते हैं. चुनावों की निष्पक्षता के सवाल पर थरूर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "मैंने कहा था कि एक असमान खेल मैदान है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि (मधुसूदन) मिस्त्रीजी अनुचित हैं. मुझे लगता है कि वह बहुत निष्पक्ष हैं और उनकी प्रणाली से उचित परिणाम प्राप्त करना संभव है. हालांकि, पार्टी में हम देखते हैं कि कुछ नेताओं द्वारा किया गया कार्य काफी उचित नहीं है." उन्होंने कहा, "मैं असमान उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, लेकिन मुझे उस पर बल्लेबाजी करनी है. मैं नहीं चाहता कि कोई पिच से छेड़छाड़ हो."

66 वर्षीय कांग्रेस नेता ने कहा कि 12-13 राज्यों में वह वोट मांगने गए थे, मध्य प्रदेश ने "निष्पक्षता" दिखाई. हालांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश में उनके साथ उचित व्यवहार हुआ है? उन्होंने इसका जवाब देने से परहेज किया. थरूर ने कहा, "मिस्त्री जी ने चुनाव के लिए गुप्त मतदान के जरिए इसे संबोधित किया है."

यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश के लिए उनकी क्या योजना है, जो 80 सांसदों को लोकसभा भेजता है. इस पर थरूर ने कहा, "हमें निश्चित रूप से यूपी सहित हर जगह पार्टी को फिर से जीवंत करना होगा." उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले कुछ चुनावों में पार्टी को केवल तीन प्रतिशत वोट मिले हैं. एक सवाल के जवाब में कि उन्होंने यूपी कांग्रेस कार्यालय में अपने मतदाताओं को हिंदी में संबोधित किया. थरूर ने कहा, "मेरी हिंदी हमेशा से ऐसी थी. 

बता दें कि तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए अनुभवी कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे से उनका मुकाबला है. 19 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

कैसे होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद को चुनाव
प्रत्येक राज्य की राजधानी में 17 अक्टूबर को गुप्त मतदान के माध्यम से मतदान होगा. इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के 1,250 सदस्य समेत लगभग 9,300 प्रतिनिधि मतदान करने के पात्र हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मतदान के दौरान अपने दिल की बात सुनने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर किसी को कोई "डर या संदेह" है, तो पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह एक गुप्त मतदान होगा.

ये भी पढ़ें

Watch: बच्चों के पार्क में घुसा हाथी, फिर क्या हुआ देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com