विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2015

इस्लामिक स्टेट से कथित संबंधों के आरोप में हैदराबाद का रहने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

इस्लामिक स्टेट से कथित संबंधों के आरोप में हैदराबाद का रहने वाला इंजीनियर गिरफ्तार
हैदराबाद:

हैदराबाद के रहने वाले एक इंजीनियर को पुलिस ने आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शहर के आसिफ नगर इलाके में रहने वाला 22 साल का सलमान मोइनुद्दीन अमेरिका में पढ़ाई कर चुका है। वह कल दुबई की उड़ान में सवार होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों से हैदराबाद एयरपोर्ट पर उसे रोक लिया।

मोइन के पास ह्यूस्टन से एमएससी की डिग्री है। पुलिस के मुताबिक, उसने कुबूल किया है कि वह इस्लामिक स्टेट में शामिल होने जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि मुइन दुबई में अपनी एक महिला मित्र निकी जोसेफ से मिलने वाला था और वहां से तुर्की के रास्ते सीरिया जाने की फिराक में था।

निकी एक ब्रिटिश नागरिक है और बताया जा रहा है कि उसने यूके के रहने वाले एक डॉक्टर से शादी की है और हाल ही में इस्लाम कुबूल करने के बाद उसने अपना नाम आयशा रख लिया था। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां को सोशल मीडिया के जरिये मोइनुद्दीन के इरादों की भनक लगी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएस, सलमान मोइनुद्दीन, हैदराबाद, हैदराबाद एयरपोर्ट, सीरिया, Islamic State, IS, Salman Moinuddin, Hydrabad, Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com