दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नेपाली लड़कियों को खाड़ी देशो में बेचने वाले एक मानव तस्कर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सबसे चौकाने वाली बात यह है की जब इस आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम धर दबोचने के लिए इसका पीछा कर रही थी तो यह बचने के लिए ISBT के पास यमुना में कूद गया. जिसके बाद रेड में शामिल स्पेशल सेल के एक कांस्टेबल मनोज त्यागी ने यमुना में कूदकर आरोपी को पकड़ा. बता दे की काफी देर तक नेपाल का रहने यह आरोपी लोपसंग लामा यमुना में तैरकर पुलिस से बचने की कोशिश करता रहा पर स्पेशल सेल के कांस्टेबल मनोज त्यागी ने आखरिकार उसे पकड़ लिया. बता दे की पिछली 25 जुलाई 2018 में वसंत विहार के मुनरिका में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल ने रेड कर 16 नेपाली लड़कियों को रेस्क्यू करवाया था. उस वक्त से ही नेपाली लड़कियों के खरीद फरोख्त का मास्टरमाइंड लामा फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ें- मानव तस्करी : 39 नेपाली लड़कियों को दिल्ली में पहाड़गंज के एक होटल से छुड़ाया गया
पुलिस ने लोपसंग लामा पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था. आरोपी के पिता असम राइफल से रिटायर्ड है. लंबे वक्त से आरोपी नेपाल की लड़कियों को जॉब के नाम पर खाड़ी देखो में बेच दिया करता था. बदले में 40 से 50 हजार रुपए हर लड़की के बदले कमाता था. अब तक आरोपी करीब दो दर्जन से ज्यादा नेपाली लड़कियों को खाड़ी और दूसरे देशों में भेज चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जॉब के नाम पर नेपाल से बाहर भेजी गई ज्यादातर लड़कियों को जिस्म फ़रोशी के धंधे में भी धकेल दिया जाता है. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है.
वीडियो- दिल्ली में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं