विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2020

मणिपुर-नागालैंड सीमा पर दज़ुको घाटी के जंगलों में भीषण आग, CM बीरेन सिंह ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण  

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इसका वीडियो ट्वीट करते हुए इसे बेहद दुभाग्यपूर्ण करार दिया है. आग इतनी भयानक है कि उसे नागालैंड की राजधानी कोहिमा से भी देखा जा सकता है.

मणिपुर-नागालैंड सीमा पर दज़ुको घाटी के जंगलों में भीषण आग, CM बीरेन सिंह ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण  
दज़ुको घाटी की गिनती "मणिपुर में सबसे सुंदर स्थानों में से एक" के रूप में होती है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मणिपुर-नागालैंड की सीमा पर है दज़ुको घाटी, वहां के जंगलों में लगी भीषण आग
कुदरती सुंदरता, मौसमी फूलों की घाटी और जैव विविधता के लिए मशहूर है घाटी
सीएम बीरेन सिंह के मुताबिक आग दो-तीन दिन पहले ही लगी होगी

अपनी प्राकृतिक सुंदरता, मौसमी फूलों की घाटी और जैव विविधता के लिए मशहूर मणिपुर-नागालैंड की सीमा पर स्थित दज़ुको घाटी (Dzuko Valley) के जंगलों में भीषण आग लगी है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने बीती रात इसका वीडियो ट्वीट करते हुए इसे बेहद दुभाग्यपूर्ण करार दिया है. आग इतनी भयानक है कि उसे नागालैंड की राजधानी कोहिमा से भी देखा जा सकता है.

दज़ुको घाटी की गिनती "मणिपुर में सबसे सुंदर स्थानों में से एक" के रूप में होती है. अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. यह घाटी फूलों की घाटी के रूप में भी जाना जाता है. इस आग से वहां की जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम बीरेन सिंह के मुताबिक यह आग दो-तीन दिन पहले ही लगी थी. 

दज़ुको घाटी की गिनती "मणिपुर में सबसे सुंदर स्थानों में से एक" के रूप में होती है. अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. यह घाटी फूलों की घाटी के रूप में भी जाना जाता है. इस आग से वहां की जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम बीरेन सिंह के मुताबिक यह आग दो-तीन दिन पहले ही लगी थी. 

उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें साफ तौर पर जंगलों से धुआं निकलता दिख रहा है. संभावना है कि आज भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को इसे बुझाने में लगाया जा सकता है.

BJP राज्य प्रभारियों की नई टीम : राधा मोहन सिंह UP के प्रभारी, संबित पात्रा को मिली मणिपुर की जिम्मेदारी

वीडियो- प्राइम टाइम: साझा और अनमोल विरासत है फूलों की घाटी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com