अपनी प्राकृतिक सुंदरता, मौसमी फूलों की घाटी और जैव विविधता के लिए मशहूर मणिपुर-नागालैंड की सीमा पर स्थित दज़ुको घाटी (Dzuko Valley) के जंगलों में भीषण आग लगी है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने बीती रात इसका वीडियो ट्वीट करते हुए इसे बेहद दुभाग्यपूर्ण करार दिया है. आग इतनी भयानक है कि उसे नागालैंड की राजधानी कोहिमा से भी देखा जा सकता है.
दज़ुको घाटी की गिनती "मणिपुर में सबसे सुंदर स्थानों में से एक" के रूप में होती है. अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. यह घाटी फूलों की घाटी के रूप में भी जाना जाता है. इस आग से वहां की जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम बीरेन सिंह के मुताबिक यह आग दो-तीन दिन पहले ही लगी थी.
दज़ुको घाटी की गिनती "मणिपुर में सबसे सुंदर स्थानों में से एक" के रूप में होती है. अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. यह घाटी फूलों की घाटी के रूप में भी जाना जाता है. इस आग से वहां की जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम बीरेन सिंह के मुताबिक यह आग दो-तीन दिन पहले ही लगी थी.
Very unfortunate, that a wild fire has started at the Dzuko Valley, one of the most beautiful place in https://t.co/KHO56WZKZv probably started about 2-3 days ago from the Nagaland side and crossed over to our side. It is likely that the fire might even reached Mt.Iso areaToday, pic.twitter.com/lvdxZDOhaU
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) December 30, 2020
उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें साफ तौर पर जंगलों से धुआं निकलता दिख रहा है. संभावना है कि आज भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को इसे बुझाने में लगाया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं