फाइल फोटो
हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में आए हुदहुद चक्रवाती तूफान से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। आज 16 और लोगों के मारे जाने की खबर मिली। सबसे ज्यादा प्रभावित विशाखापत्तनम जिले में 15 लोगों की मौत हुई है। विजयनगरम जिले में पांच, जबकि श्रीकाकुलम जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राज्य सरकार के संचार सलाहकार प्रकाला प्रभाकर ने संवाददाताओं से सोमवार शाम कहा कि अधिकांश मौतें पेड़ों के गिरने की वजह से हुई है।
इससे पहले अधिकारियों ने कल तूफान में मारे गए लोगों की संख्या पांच बताई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंध्र प्रदेश, हुदहुद, हुदहुद का प्रकोप, हुदहुद चक्रवात, Andhra Pradesh, Hudhud, Hudhud Cyclone, Vishakapatnam