विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

गृहमंत्रालय ने कश्मीर में मारे गए युवकों पर रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली:

गृहमंत्रालय ने बडगाम जिले में पिछले हफ्ते कथित तौर पर सैन्यकर्मियों द्वारा दो युवकों के मारे जाने की एक घटना पर जम्मू-कश्मीर सरकार से एक रिपोर्ट भेजने को फिर से कहा।

दूसरी बार किए गए संचार में गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से घटना के बारे में ब्योरा देने को कहा है कि यह कैसे हुआ और युवकों के मारे जाने के बाद क्या कार्रवाई की गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने इस सिलसिले में भेजे गए पहले के संदेश का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, जिसके बाद आज का संदेश भेजा गया है।

गौरतलब है कि 3 नवंबर को कश्मीर घाटी में बडगाम जिले के चट्टरगाम में सैन्यकर्मियों की कथित गोलीबारी में ये युवक मारे गए थे।

इस घटना में दो युवक घायल भी हुए थे। इस घटना को लेकर मुख्य राजनीतिक पार्टियों सहित विभिन्न हलकों ने व्यापक निंदा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर में फायरिंग, बडगाम में फायरिंग, कश्मीर युवकों की मौत, Firing In Jammu-Kashmir, Firing In Badgam, Home Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com