विज्ञापन

52 जुमा, एक दिन होली; क्यों हो रही भाईचारे के त्योहार पर फालतू बयानबाजी

होली हो या फिर रमजान का पाक महीना. दोनों ही भाईचारे के प्रतीक माने जाते हैं. इस बार होली और जुमा एक दिन का क्या पड़ा, इस पर सियासी रोटियां सेंकी जाने लगी.

52 जुमा, एक दिन होली; क्यों हो रही भाईचारे के त्योहार पर फालतू बयानबाजी
इस बार एक साथ होली और रमजान जुमा
नई दिल्ली:

साल में 52 जुमे और एक होली, ये यकीनन आपने भी लोगों के मुंह से ये अब तक सुन ही लिया होगा. देश में होली और जुमे को लेकर फालतू बयानबाजी का दौर ऐसा शुरू हुआ कि अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दरअसल इस बार होली के दिन ही रमजान का जुमा भी है. संभल के सीओ ने होली और जुमे को लेकर कुछ ऐसा कहा कि जिस पर अब सियासी रोटियां सेकी जा रही है.

होली और जुमा पर बयानबाजी कैसे हुई शुरू

14 मार्च को होली का त्योहार है और इसी दिन रमज़ान का दूसरा जुमा भी है. इसी को लेकर संभल के सीओ अनुज ने कहा था , "जिस प्रकार से मुस्लिम ईद का इंतज़ार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं. होली का दिन साल में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार. किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले. मेरी सोच ये है कि रंग से कोई छोटा बड़ा नहीं होता है.अगर कोई घर से निकलता है तो दिल बड़ा होना चाहिए."

ये भी पढ़ें : होली पर तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें... यूपी के राज्‍यमंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान

Latest and Breaking News on NDTV

हाथ में गधा पकड़े हुए सीओ अनुज 

तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें

जैसे ही सीओ का ये बयान सामने आया, वैसे ही बयानबाजियों का भी दौर शुरू हो गया. सबसे ताजा बयान सामने आया हैं यूपी के राज्य मंत्री रघुराज सिंह का. जिन्होंने अपने हालिया बयान में कहा कि होली पर तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें. तिरपाल का हिजाब पहने वाले की वजह उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग और गुलाल से बचे रहेंगे क्‍योंकि होली साल में एक बार आती है. होली खेलने वाले रंग डालते समय यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

दारुल उलूम देवबंद ने भी तमाम तबकों खासकर मुसलमानों से होली के दिन संयम और अमन बनाए रखने की अपील की है. मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि होली के दिन सभी मुसलमान अपनी नजदीकी मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करें और उसके बाद घरों में रहकर इबादत करें. गैरजरूरी तौर पर बाहर निकलने से बचें और किसी भी फितने या गलतफहमी का कारण न बनें.

ये भी पढ़ें : रंग भरनी एकादशी के साथ ब्रज और काशी में होली खेलने का सिलसिला शुरू, संभल में जुलूस निकला

AMU होली मिलन समारोह पर भी विवाद

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलन समारोह को लेकर भी सियासी बयानबाजी हुई. अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने इस मामले में भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि एएमयू में होली मनाने से कोई रोकेगा और मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा. वहीं करणी सेना ने 10 मार्च को होली खेलने का ऐलान कर दिया है. हालांकि विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा है कि छात्रों के होली खेलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन विशेष आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले में मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि AMU प्रशासन से मैं आग्रह करूंगा कि यह यूनिवर्सिटी हिंदुस्तान में है, हमारे टैक्स से इनको सैलरी मिलती है. AMU वाले गलतफहमी के शिकार ना हों. हिंदुस्तान का कानून यहां लागू होता है. तब कांग्रेस का जमाना था, जिसमें ये सब चलता था, लेकिन अब होली मनाई जाएगी और होली में जो व्यवधान करेगा उसके लिए जेल का रास्ता है. नहीं तो प्रदेश छोड़ दो या ऊपर चले जाओ. 

Latest and Breaking News on NDTV

बीजेपी विधायक केतकी सिंह 

बलिया से BJP विधायक केतकी सिंह का विवादित बयान सामने आया है. जिन्होंने कहा कि अस्पताल में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग व्यवस्था हो. मुस्लिमों के लिए अस्पताल में अलग विंग बनवा दें. इनको होली, रामनवमी हर चीज से परेशानी है. हमारे साथ दिक्कत है तो अलग व्यवस्था की जाए.

किसी भी अधिकारी की यह भाषा ठीक नहीं है और संसदीय नहीं है. सीएम योगी को भी समझना चाहिए कि समाजवादी पार्टी में भी बहुत सारे पहलवान हैं, उनको भी समाजवादी पार्टी के पहलवानों की भाषा उसी रूप में लेनी चाहिए.

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने संभल में सीओ के बयान और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर के मुद्दे पर भी बयान दिया है. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी अधिकारी की यह भाषा ठीक नहीं है और संसदीय नहीं है. सीएम योगी को भी समझना चाहिए कि समाजवादी पार्टी में भी बहुत सारे पहलवान हैं, उनको भी समाजवादी पार्टी के पहलवानों की भाषा उसी रूप में लेनी चाहिए. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर के मुद्दे को लेकर सपा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास मस्जिद और मंदिर के अलावा कोई विषय नहीं है. यूनिवर्सिटी अध्ययन के लिए जानी जाती है, रिसर्च के लिए जानी जाती है. भारतीय जनता पार्टी के पास इस विषय के पास कोई सोच नहीं है और ना ही सब्जेक्ट है.

Latest and Breaking News on NDTV

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि अनुज चौधरी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने दंगे कराए थे. जब कभी व्यवस्था बदलेगी, ऐसे लोगों को जेल में रहना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अनुज चौधरी वही अधिकारी हैं, जो हमेशा गलत बयान देते रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: