
- भारत में मुगलकाल और अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान अरबी-फारसी और अंग्रेजी शब्द हिंदी भाषा में शामिल हुए हैं
- अंग्रेजों के लगभग 250 वर्षों के शासनकाल के बाद भी अंग्रेजी शब्द हिंदी बोलचाल का हिस्सा बने हुए हैं
- हिंदी में कई अंग्रेजी शब्दों के समानार्थक हिंदी या संस्कृत शब्द मौजूद हैं लेकिन वे आमतौर पर प्रचलित नहीं
Hindi Diwas GK Trending Quiz: हमारी आम बोलचाल में तमाम ऐसे शब्द हैं, जिनके हिन्दी शब्द हमें या तो पता ही नहीं हैं या प्रचलन में ही नहीं हैं. भारत में मुगलकाल में अरबी-फारसी के तमाम ऐसे शब्द धीरे-धीरे हमारी बोलचाल का हिस्सा बन गए. अंग्रेजों के शासनकाल में भी तमाम ऐसे शब्द भारतीय भाषाओं में ऐसे घुलमिल गए हैं, जिनका हिंदी शब्द हमें याद भी नहीं आता. मुगल काल में बाबर-हुमायूं से लेकर अकबर औरंगजेब तक तमाम मुस्लिम शासक रहे. जबकि अंग्रेजों का शासन भी देश में करीब 200-250 साल रहा. अंग्रेज चले लेकिन तमाम इंग्लिश वर्ड हमारी भाषा का हिस्सा बन गए. मुगल काल में देश में जो शासन-प्रशासन की पद्धति रही और उर्दू प्रशासनिक भाषा बनी, वो आज भी कायम है. पुलिस थानों से लेकर कोर्ट-कचहरी और सरकारी कामकाज में आज भी हजारों उर्दू शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है.
अंग्रेजी के ऐसे शब्दों का हिन्दी
Lantern : लालटेन : कंडील
Train : ट्रेन : लौह पथ गामिनी
Platform; प्लेटफॉर्म : विश्रामगृह
Computer : कंप्यूटर : संगणक
Mobile : मोबाइल : चल दूरभाष
Ticket : टिकट : यात्रा पर्ची
Station : स्टेशन : पड़ाव, स्थानक
Button : बटन : वस्त्र नियंत्रक
Pen : पेन : लेखनी
Table : टेबल : मेज (फारसी)
Glass : गिलास : कांच पात्र
Internet : इंटरनेट : अंतरजाल
Engine : इंजन : यंत्र
Switch : स्विच : कुंजी, बटन
Bulb : बल्ब : बिजली का लट्टू
Machine: मशीन : यंत्र
Bank : बैंक : अधिकोष
Police : पुलिस : राजकीय जनरक्षक
Chair : कुर्सी : आसनिका
Cup : कप : प्याला
Soap : साबुन : फेनिल
Juice : जूस : रस
ऐसे ही उर्दू, अरबी, फारसी के भी तमाम ऐसे शब्द हैं, जिनके हिन्दी शब्दों का इस्तेमाल आम बोलचाल में नहीं होता है. इनके ऐसे ही कुछ शब्द भी उदाहरण के तौर पर यहां दिए गए हैं.
अरबी/फारसी शब्द हिंदी में प्रचलित नाम
कानून विधि
तारीख दिनांक
हवा वायु, पवन
कागज पत्र
क़लम लेखनी
किताब पुस्तक
आदमी मनुष्य, व्यक्ति
औरत महिला, स्त्री
जिला जनपद
सरकार शासन
वकील अधिवक्ता
अदालत न्यायालय
दुनिया संसार
ज़रूरी आवश्यक
मुश्किल कठिन
प्रशासनिक कामकाज में अफसर (अधिकारी), अदालत (न्यायालय), इमारत (भवन), इंतज़ाम (व्यवस्था), इजलास (बैठक), इम्तेहान (परीक्षा), हुकाम (हुक्म), इरादा (इच्छा), इंतजार (प्रतीक्षा), इश्तिहार (विज्ञापन), किताब (पुस्तक), कागज़ (कागजात), कानून (नियम), किस्मत (किस्सा/घटना), कयामत (प्रलय), कानून (कानून), कलम (पेन), रजिस्टर, महीना (माह), मजदूर (श्रमिक), महकमा (विभाग), मुलाजिम (कर्मचारी), फाइल (दस्तावेज), फैसला (निर्णय), तारीख (दिनांक) , फौज (सेना), फरमान (आदेश), करीब (लगभग) जैसे उर्दू के शब्द शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं