विज्ञापन

"पूरा गांव बह गया सिर्फ मेरा घर बचा, अब किसके साथ रहूं ": हिमाचल बाढ़ पीड़ित की दर्द भरी कहानी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ शिमला और कुल्लू जिले की सीमा पर स्थित समेज का दौरा किया था और पीड़ितों से बात की थी. मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए 50,000 रुपये की तत्काल राहत की घोषणा की थी.

इलाके में लोगों की खोज के लिए बचावकर्मियों ने ड्रोन तैनात किए हैं. 

शिमला:

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना गहरे जख्म दे गई है. किसी ने अपना परिवार खोया दिया है, तो किसी ने अपना पूरा गांव ही खो दिया. ये दर्द भरी दास्तां शिमला जिला के रामपुर के समेज की हैं. एनडीटीवी संवाददाता वीडी शर्मा समेज गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने स्थानीय लोग से बातचीत की. इस दौरान रामपुर समेज की अनिता देवी ने बताया कि सिर्फ पूरे गांव में मेरा घर ही बचा है. बाकी सब कुछ मेरे सामने बह गया. फुट- फुटकर रोते हुए अनिता ने बताया कि बुधवार की रात को मैं अपने परिवार के साथ सो रही थी. धमका सा हुआ और पूरा घर हिल गया.  कुछ लोग भाग कर हमारे घर आए बाहर देखा तो पूरा गांव बह गया था. हम घर छोड़कर गांव के भगवती काली माता मंदिर चले गए और पूरी रात वहां बिताई.

Latest and Breaking News on NDTV

समेज गांव के बुजुर्ग बक्शी राम ने आंसू भरी आंखों से कहा कि मेरे परिवार के 14 से 15 सदस्य बाढ़ में बह गए. देर रात 2 बजे घटना की जानकारी मिली. समेज में बाढ़ आई में रामपुर में था.  इसलिए बच गया. सुबह 4 बजे जब यंहा पहुंचा तो सब कुछ खत्म था. अब अपनों को तलाश रहा हूं.

बादल फटने की घटना में मरने वालों की संख्या आठ हुई, लापता 45 लोगों की खोज के लिए अभियान जारी

जारी है राहत बचाव कार्य

रामपुर के समेज में राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है. भारतीय सेना समेज ने यहां एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है.  CISF हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया, "दो दिन पहले यहां हुई त्रासदी के बाद हम घरों में फंसे सामान को निकाल रहे हैं. अभी तक यहां कोई हताहत नहीं हुआ है."

बता दें बुधवार रात राज्य के तीन जिलों- कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फट गया था. जिसके बाद अचानक से बाढ़ आ गई. इस हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हुई है. जबकि इन तीन जिलों में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद से 49 लोगों  लापता हैं.  इनकी खोज के लिए बचावकर्मियों ने ड्रोन तैनात किए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com