विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

CM तय करने के लिए हिमाचल कांग्रेस के विधायक कल करेंगे बैठक

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है. ऐसे में CM तय करने के लिए हिमाचल कांग्रेस के विधायक कल बैठक करेंगे. 

CM तय करने के लिए हिमाचल कांग्रेस के विधायक कल करेंगे बैठक
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने अपने हार के सिलसिले पर विराम लगाते हुए हिमाचल में शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बीजेपी को हराकर राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. अब राज्य का अगल मुख्यमंत्री तय करने के लिए कांग्रेस ने कल अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. 

बता दें कि इससे पहले, पार्टी ने अपने सभी विधायकों को चंडीगढ़ बुलाया था, लेकिन बाद में चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद उन्होंने अपनी योजना बदल दी. 

हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को शिमला में बैठक करेंगे और विधायक दल का नया नेता चुनने पर फैसला करेंगे.''

शुक्ला ने समाचार एजेंसी से कहा, "पार्टी दो पर्यवेक्षकों - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा - को मेरे साथ भेज रही है. हम कल शिमला जाएंगे, जहां पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है."

बता दें कि हिमाचल प्रदेश अपने "रिवाज" पर अड़ा रहा. यहां हर पांच साल में सरकार बदल जाती है. राज्य की 68 में से 39 सीटों पर कांग्रेस फिलहाल आगे चल रही है. गुजरात में भारी जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी इस उत्तरी राज्य में दूसरे नंबर पर है और इसके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले ही हार मान चुके हैं. 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह राज्य, हिमाचल में 68 निर्वाचन क्षेत्रों में से कम से कम 21 में बीजेपी के बागी देखे गए. उनमें से केवल दो जीते, लेकिन अन्य को महत्वपूर्ण वोट मिले जो आदर्श रूप से बीजेपी को जा सकते थे. 

यह भी पढ़ें -
-- गुजरात में कांग्रेस को दोहरा झटका : न गद्दी मिली, न मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का पद!
-- बिहार के जिस IPS की किताब पर बनी नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ 'ख़ाकी', उसके खिलाफ दर्ज हुई FIR

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com