विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

"हेमंत सोरेन के पास अवैध जमीन है": BJP की तरफ से जारी वीडियो में शख्स का दावा

बीजेपी की तरफ से जारी किए गए 58 सेकेंड के वीडियो में दिख रहे शख्स ने खुद का नाम संतोष मुंडा बताया. उनके दावा किया कि जमीन के जिस टुकड़े का मोलभाव किया गया, वह हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से संबंधित है. 

"हेमंत सोरेन के पास अवैध जमीन है": BJP की तरफ से जारी वीडियो में शख्स का दावा
बीजेपी ने जारी किया हेमंत सोरेन पर आरोप वाला वीडियो. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand Hemant Soren) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिलहाल जेल में बंद हैं, इस बीच राज्य बीजेपी यूनिट ने मंगलवार को एक वीडियो क्लिप जारी किया, वीडियो में दावा किया गया कि हेमंत सोरेन के पास जमीन का एक टुकड़ा है, जिसे प्रवर्तन निदेशालय ने उन पर अवैध रूप से हड़पने का आरोप लगाया है. ये दावा हेमंत सोरेन की बीजेपी को राज्य विधानसभा में उन पर भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करने की चुनौती देने के एक दिन बाद किया गया. उन्होंने कहा था कि अगर आरोप साबित हो गए, तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें-लड़े हैं, लड़ेंगे! हम जीते हैं और हम जीतेंगे : कल्पना सोरेन

58 सेकंड के वीडियो में हेमंत सोरेन के खिलाफ ये दावा

बता दें कि हेमंत सोरेन को कथित जमीन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी की तरफ से जारी किए गए 58 सेकेंड के वीडियो में दिख रहे शख्स ने खुद का नाम संतोष मुंडा बताया. उनके दावा किया कि जमीन के जिस टुकड़े का मोलभाव किया गया, वह हेमंत सोरेन से संबंधित है. 

"सभी को पता है जमीन का मालिक कौन है?"

हालांकि न्यूज एजेंसी पीटीआई वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति की पहचान की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका. पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "आदमी जमीन का केयरटेकर है. इलाके में सभी को पता है कि इसका मालिक कौन है." पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया: "काला धन छुपाने के लिए, हेमंत सोरेन ने वह जमीन किसी और के नाम पर खरीदी." हालांकि जब इस बार पर टिप्पणी के लिए जब जेएमएम प्रवक्ताओं से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कॉल पर कोई जवाब नहीं दिया. 

बता दें कि सोमवार को चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत के दौरान अपने भाषण में हेमंत सोरेन ने कहा, "मैं बीजेपी को मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती देता हूं. अगर कोई साबित कर दे कि मेरे पास 8.5 एकड़ जमीन है, तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा."

ये भी पढ़ें-Explainer : कैसे हेमंत सोरेन ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन के बन रहे हालात को टाला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com