विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2011

अन्ना जैसा कहेंगे, वैसा ही करूंगा : हेगड़े

New Delhi: लोकपाल ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य संतोष हेगड़े दिल्ली पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर हेगड़े ने कमेटी से इस्तीफे के मुद्दे पर कहा कि वह पहले अन्ना हजारे से मिलेंगे और उसके बाद अन्ना जो भी कहेंगे, वह वैसा करने के लिए तैयार हैं। हेगड़े ने यह भी कहा कि उन्हें लोकपाल ड्राफ्टिंग कमेटी का हर फैसला मान्य होगा। हेगड़े ने कहा, मैं अन्ना के निर्णय से बंधा हूं…जो हजारे जी कहेंगे, मै उसे मान लूंगा। मैंने कल उनसे बात की थी और उन्होंने मुझे जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय लेने से मना किया है। हेगड़े ने कहा कि मैं अन्ना से मिलने के बाद ही कोई फैसला लूंगा।कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा कर्नाटक में भ्रष्टाचार रोकने में उनकी सफलता पर सवाल उठाए जाने के बाद हेगड़े ने कहा था कि वह समिति से हट जाएंगे। इससे पहले अन्ना हजारे ने पुणे में कहा कि हेगड़े के बारे में फैसला बैठक के बाद किया जाएगा। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, हम चर्चा करेंगे और हेगड़े के समिति से हटने के बारे में फैसला करेंगे। लोगों का हमारे प्रति विश्वास कम नहीं हुआ है, नहीं तो आज इतने लोगों मेरे समर्थन में यहां क्यों आते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संतोष हेगड़े, अन्ना हजारे, लोकपाल बिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com