दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) में पिछले दो दिन से जारी तेज बारिश (Heavy rain) के कारण सड़कों पर जल जमाव हो गया है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को एक सड़क का हिस्सा धंस गया. जबकि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और जलभराव के कारण यातायात (Transportation) थम सा गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज 23 सितंबहर शुक्रवार के लिए दिल्ली- एनसीआर के लोगों के लिए ट्रैफिक रूट को लेकर गाइडलाइन जारी की है. दिल्ली ट्र्रैफिक पुलिस ने कहा है कि भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है इसलिए इन रूट पर जाने से लोगों को बचना चाहिए. इसके लिए पुलिस ने बकायदा रूटों का नाम जारी किया है, जो इस प्रकार हैं...
1. शांति वैन से हनुमान मंदिर कैरिजवे पर हनुमान सेतु के पास वाले रूट पर जाने से बचें.
2.लिबासपुर अंडरपास.
3. महारानी बाग तैमूर नगर कट.
3. सीडीआर चौक, महरौली गुरुग्राम की ओर.
4. वसंत कुंज की ओर अंधेरिया मोड.
5. निजामुद्दीन पुल के नीचे.
6. पेट्रोल पंप के पास सिंघू बॉर्डर.
7. एमबी रोड सैनिक फार्म कैरिजवे की ओर.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज 23 सितंबर को यात्रियों को इन रूटों पर जाने से बचने की सलाह दी है.
दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव की सड़कों पर भरा है पानी
रातभर हुई तेज बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर की कई सड़कों पर सुबह पानी भरा नजर आया. दिल्ली के कैंट इलाके में गाड़ियां आधी डूबकर चलती दिखीं. गुरुग्राम के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव देखा गया. नोएडा में भी तेज बारिश के बाद सेक्टर-39, सेक्टर-60 और सेक्टर- 62 समेत कई इलाकों में पानी भर गया.
अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों तक तेज बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान विजिबिलिटी कम हो सकती, यातायात बाधित हो सकता है और कच्ची सड़कों और कमजोर मकानों और संरचनाओं को नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें :
- सचमुच देशव्यापी होगा महागठबंधन...? सोनिया गांधी से मिलेंगे लालू यादव, नीतीश कुमार
- राहुल गांधी ने तोड़ दिया अशोक गहलोत का 'डबल रोल' का ख्वाब : 10 बड़ी बातें
- दिल्ली-NCR में आफत की बारिश: गुरुग्राम प्रशासन ने की WFH की अपील, नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद, जानें कब थमेगी बारिश
उत्तराखंड: भूस्खलन के कारण घंटों जाम में फंसे रहे पर्यटक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं