विज्ञापन

दिल्ली, नोएडा में अगले 2 घंटे भारी बारिश, मौसम विभाग का येलो अलर्ट, फ्लाइट्स के लिए भी एडवाइजरी

दक्षिण, मध्य और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बुधवार शाम बारिश हुई. यहां अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली, नोएडा में अगले 2 घंटे भारी बारिश, मौसम विभाग का येलो अलर्ट, फ्लाइट्स के लिए भी एडवाइजरी
  • दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुधवार शाम को तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई.
  • मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
  • दक्षिण, मध्य और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान औसत से एक डिग्री कम दर्ज किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुधवार शाम को जोरदार बारिश हुई. इससे राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है. विभाग ने आगे कहा कि पूरी दिल्ली और एनसीआर में हल्की गरज के साथ मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

राजधानी में तापमान में गिरावट 

दक्षिण, मध्य और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बुधवार शाम बारिश हुई. यहां अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. 

दिल्ली में आज हुई बारिश से कई जगह जलभराव और जाम स्थिति देखने को मिली. एक तरफ दिल्ली सरकार के मंत्री बारिश में जमीन पर उतरकर मुआयना कर रहे है कि कही पानी नहीं भरा वही मिंटो ब्रिज पर जलभराव और जाम दोनों लगा हुआ है. 

एयरलाइंस की एडवाइजरी 

दिल्ली में तेज बारिश का विमानों पर भी असर पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 6 विमान को डायवर्ट किया गया है.  दो विमान को लखनऊ और चार को जयपुर डाइवर्ट किए जाने की खबरें हैं. जबकि स्पाइसजेट और इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइस जारी की है. एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि यात्री अपने विमान का स्टेटस देखकर निकलें. स्‍पाइसजेट ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया और लिखा, 'दिल्ली में खराब मौसम के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति पर नजर रखें.' 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ के पास तेज बारिश हो सकती है. इसी तरह नोएडा के लोगों को भी बारिश होने के बाद गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज देर रात तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है. वहीं तेज हवा भी चल सकती है.

कहां-कहां होगी बारिश 

आईएमडी ने कहा है कि पूरे दिल्ली और एनसीआर और राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह, औरंगाबाद में मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम से तीव्र वर्षा होने की संभावना है.  (हरियाणा) शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौती, सियाना, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर, खुर्जा (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, अगले 2 घंटों के दौरान कोटपूतली, विराटनगर (राजस्थान). 

बारिश के प्रभाव और खास सुझाव 

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में जारी मध्यम से भारी बारिश की वजह से कुछ प्रभाव नजर आ सकते हैं. इन प्रभावों में आप कुछ खास तरीके अपना सकते हैं ताकि सुरक्षित रहा जा सके. 

अपेक्षित प्रभाव

  • सड़कों पर स्थानीय स्तर पर बाढ़, निचले इलाकों में जलभराव और मुख्य रूप से शहरी इलाकों में अंडरपास बंद होना. 
  • भारी बारिश के कारण दृश्यता में कभी-कभी कमी. 
  • सड़कों पर जलभराव के कारण कुछ इलाकों में यातायात बाधित, जिससे यात्रा का समय बढ़ गया. 
  • भारी बारिश और जलभराव के कारण यातायात जाम और सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं. 
  • नियमित बाहरी व्यवसाय/गतिविधि प्रभावित होने की संभावना. 
  • वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान. 
  • कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान. 
  • कच्चे घरों/दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान. 

सुझाई गई कार्रवाई

  • यातायात संबंधी सलाह का पालन करें. 
  • घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और हो सके तो यात्रा करने से बचें. 
  • सुरक्षित आश्रय लें; पेड़ों के नीचे शरण न लें. 
  • बिजली के खुले तारों को न छुएं और बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचें. 
  • जलाशयों से तुरंत बाहर निकलें. 
  • बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com