विज्ञापन

तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ NIA की पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, लश्कर, हूजी साजिश से जुड़ा मामला

चार्जशीट में एनआईए ने राणा के प्रत्यर्पण से जुड़े दस्तावेज और हाल ही में जुटाए गए नए सबूत पेश किए हैं.

तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ NIA की पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, लश्कर, हूजी साजिश से जुड़ा मामला
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ 2009 के मामले में पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की है.
  • चार्जशीट में राणा के प्रत्यर्पण से जुड़े दस्तावेज और हाल ही में जुटाए गए नए सबूत पेश किए गए हैं, जबकि जांच अभी भी जारी है.
  • तहव्वुर हुसैन राणा पर अमेरिका में बंद आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने का आरोप है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)  ने  बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की. यह चार्जशीट दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट स्थित एनआईए स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गई है. ये मामला 2009 में दर्ज हुई एक FIR से जुड़ा है. यह केस अमेरिका में बंद आतंकी डेविड कोलमैन हेडली, तहव्वुर हुसैन राणा और आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा  और हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी (HUJI) के अन्य साथियों द्वारा भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने से जुड़ा है. 

क्‍या है इस चार्जशीट में 

चार्जशीट में एनआईए ने राणा के प्रत्यर्पण से जुड़े दस्तावेज और हाल ही में जुटाए गए नए सबूत पेश किए हैं. इसके अलावा, एनआईए ने अदालत के 6 जून 2025 के आदेश के अनुपालन में CrPC की धारा 207 के तहत 2011 में दाखिल की गई मूल चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों की कॉपी देने को लेकर रिपोर्ट भी सौंपी है. मामले की जांच अभी जारी है, और एनआईए आगे की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है. आपको बता दें कि दिल्ली की एक कोर्ट ने राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी है. 

कोर्ट 15 जुलाई को राणा द्वारा अपने परिवार से टेलीफोन पर बात करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगी. 26 नवंबर, 2008 को, 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने समुद्री मार्ग से भारत की वित्तीय राजधानी में घुसकर एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र पर सुनियोजित हमला किया था. लगभग 60 घंटे तक चले इस हमले में 166 लोग मारे गए थे. 

अमेरिका से आया भारत 

तहव्वुर हुसैन राणा, जो कि अमेरिका में रह चुका है, उस पर हेडली के साथ मिलकर भारत में आतंकवादी साजिश रचने और मदद करने का आरोप है. हेडली पहले ही मुंबई हमलों और भारत के खिलाफ साजिशों में अपनी भूमिका को लेकर दोषी ठहराया जा चुका है. 26/11 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को हाल ही में अमेरिका ने एक लंबी कूटनीतिक लड़ाई के बाद भारत प्रत्यर्पित किया है. उसने पिछले दिनों 2008 के मुंबई आतंकी हमले की योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com