विज्ञापन
51 minutes ago

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (9 जुलाई) की शाम से देर रात तक खूब बारिश हुई. तेज और मोटी बूदों के साथ बरसात देर रात तक जारी रही. बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी. मौसम विभाग ने पहले यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन शाम को तेज बारिश के बाद इसे रेड अलर्ट में बदल दिया. इस बीच बिजली की चमक और बादलों की गर्जना के साथ खूब बारिश हुई. गुरुवार सुबह भी मौसम सुहाना बना हुआ है. 

भारी बारिश के चलते एनसीआर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. राजधानी दिल्ली के मिंटो ब्रिज, आईटीओ, अजमेरी गेट चौराहा, साउथ दिल्ली सहित तमाम इलाकों में जलभराव रहा. दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास लोग 3 घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे. जाम में कुछ एंबुलेंस गाड़ियां भी फंसी नजर आई. इस दौरान ऑफिस से निकली लोगों को घर पहुंचने में भी देरी हुई.

भारी बारिश का असर ट्रेन और हवाई सेवाओं पर भी पड़ा. बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया था. एयरलाइंस ने यात्रियों से स्‍टेटस देखकर यात्रा करने की अपील की है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्‍की से मध्‍यम और भारी बारिश होने की संभावना जताई है. 

एयरलाइंस की एडवायजरी- फ्लाइट का स्‍टेटस देख लें यात्री

दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए एयरलाइंस ने एडवायजरी जारी की है. इंडिगो और स्पाइसजेट ने फ्लाइट का स्‍टेटस देखकर यात्रा करने की अपील की है. खराब मौसम के मद्देनजर यात्रियों के लिए जारी ट्रैवल एडवाइजरी में एयरलाइंस ने कहा कि यात्री अपने विमान का स्टेटस देखकर ही यात्रा करें. बता दें कि भारी बारिश के चलते बुधवार को कई विमान सेवाएं प्रभावित हुई थीं. कुछ विमानों को डायवर्ट किया गया था. 

गुरुग्राम में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में भारी जलभराव

एनसीआर में शामिल हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद कई हिस्सों में भारी जलभराव देखने को मिला. जलजमान के बीच लोग अपने वाहनों को धक्‍का लगाते देखे गए. सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.  


15 जुलाई तक NCR में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी बारिश होने का अनुमान है और इसके बाद भी बारिश का दौर जारी रहेगा. 11 से लेकर 15 जुलाई के दौरान दिल्ली के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश या फुहारें देखी जा सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है.  

दिल्‍ली में बारिश के बाद मौसम सुहाना

राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया, बारिश के बावजूद इंडिया गेट घूमने आए पर्यटकों की भीड़ दिखी. हालांकि दफ्तर से घर लौटते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे हफ्ते मौसम सुहावना रहने का अनुमान है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस हफ्ते पूरे सात दिन गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. 



बारिश ने लगाया गाड़ियों पर ब्रेक

भारी बारिश के बाद पानी-पानी हुई दिल्ली: ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली के छतरपुर में भारी बारिश के बाद लगा भीषण जाम

तेज बारिश का असर विमानों के परिचालन पर

दिल्ली में तेज बारिश का असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 6 विमान को डायवर्ट किया गया, दो विमान को लखनऊ और चार को जयपुर डाइवर्ट किया गया.  स्पाइसजेट और इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइस जारी की है.

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश. साउथ एवेन्यू का यह वीडियो

दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश. नोएडा सेक्टर की तस्वीर

भारी बारिश के बाद दिल्ली के इन जगहों पर जलभराव और यातायात बाधित

अरविंद मार्ग, जी के मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर जलभराव और यातायात बाधित.

दिल्ली में भारी बारिश, ओखला से तस्वीरें

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव

पश्चिम पटेल नगर : बारिश के बाद की तस्वीरें

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, महिपालपुर इलाके से तस्वीरें

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com