Delhi-NCR Rain Live Updates: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. बुधवार (9 जुलाई) की शाम जब एक बार बारिश शुरू हुई तो उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया. कई इलाकों में देर रात तक बारिश होती रही तो कहीं गुरुवार सुबह तक बारिश की फुहारें लगातार देखी जा रही हैं. यह बारिश दिल्ली और इसके आसपास के लोगों के लिए राहत लेकर आई है. पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे थे. लेकिन बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत की सांस ली है और चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर का मौसम गुरुवार सुबह से ही सुहावना बना हुआ है. बादल छाए हुए हैं, आज भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने पहले यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन बुधवार शाम को तेज बारिश के बाद इसे रेड अलर्ट में बदल दिया. इस बीच बिजली की चमक और बादलों की गर्जना के साथ खूब बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से एनसीआर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. लोगों को जाम से भी जूझना पड़ा. दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास लोग 3 घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे. बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. जिसके बाद 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया था.

PTI फोटो.

PTI फोटो.
DELHI-NCR RAIN LIVE UPDATES......
Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में बारिश के बाद लगा भीषण जाम
गुरुग्राम में आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद शहर में ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. रफ्तार थम सी गई है. वाहन सड़क पर रेंगते हुए नजर आ रहे हैं.
#WATCH गुरुग्राम में आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद शहर में ट्रैफिक जाम और वाहनों की धीमी गति देखी गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
(वीडियो दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से है) pic.twitter.com/8dzIqWLLGb
Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में धंसी सड़क, गिरा ट्रक
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी है. भारी बारिश के बाद एसपीआर रोड पर सड़क धंस गई, जिसके बाद एक ट्रक उसके अंदर गिर गया.
Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किा है. ताजा हालात को देखते हुए सभी कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है.
Delhi-NCR Rain Live Updates: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शव को श्मशान ले जाना हुआ मुश्किल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव में श्मशान तक जाने वाले रास्ते में बारिश की वजह से घुटने तक पानी जमा हो गया है, जिसकी वजह से मृतक को कंधा देने वाले एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर चलने को मजबूर हो गए. श्मशान भूमि पूरी तरह जलमग्न हो गई है.
Delhi-NCR Rain Live Updates: दिल्ली के उत्तम नगर में बारिश से जलभराव
दिल्ली के उत्तम नगर में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
#WATCH दिल्ली: शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव देखा गया। वीडियो उत्तम नगर से है। pic.twitter.com/cfE3Huihep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में हो रही बारिश
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश लगातार जारी है. सिविल लाइन्स इलाके का ये वीडियो देखिए.
#WATCH गुरुग्राम (हरियाणा): शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
वीडियो सिविल लाइन्स से है। pic.twitter.com/Y5wuQArUCJ
Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में बारिश के लगा भीषण जाम
गुरुग्राम के कई इलाकों में लगातार बारिश और जलभराव की वजह से यातायात प्रभावित हुआ, वहां जाम लग गया.गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं.
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम के कई इलाकों में लगातार बारिश और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
(वीडियो साइबर सिटी क्षेत्र से है) pic.twitter.com/UOIHWpf89F
Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में बारिश से जलभराव, फंसे वाहन
गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया. वाहन पानी में फंस गए, जिसके बाद हाथों से उनको खींचना पड़ा.
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
(वीडियो होंडा चौक से है) pic.twitter.com/pSWWsIOOLU
एयरलाइंस की एडवायजरी- फ्लाइट का स्टेटस देख लें यात्री
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए एयरलाइंस ने एडवायजरी जारी की है. इंडिगो और स्पाइसजेट ने फ्लाइट का स्टेटस देखकर यात्रा करने की अपील की है. खराब मौसम के मद्देनजर यात्रियों के लिए जारी ट्रैवल एडवाइजरी में एयरलाइंस ने कहा कि यात्री अपने विमान का स्टेटस देखकर ही यात्रा करें. बता दें कि भारी बारिश के चलते बुधवार को कई विमान सेवाएं प्रभावित हुई थीं. कुछ विमानों को डायवर्ट किया गया था.
गुरुग्राम में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में भारी जलभराव
एनसीआर में शामिल हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद कई हिस्सों में भारी जलभराव देखने को मिला. जलजमान के बीच लोग अपने वाहनों को धक्का लगाते देखे गए. सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
#WATCH | Haryana: Severe waterlogging witnessed in several parts of Gurugram, as the city continues to receive heavy rain.
— ANI (@ANI) July 9, 2025
(Visuals from Honda Chowk) pic.twitter.com/ZHJbBhLupd
15 जुलाई तक NCR में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी बारिश होने का अनुमान है और इसके बाद भी बारिश का दौर जारी रहेगा. 11 से लेकर 15 जुलाई के दौरान दिल्ली के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश या फुहारें देखी जा सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है.
दिल्ली में बारिश के बाद मौसम सुहाना
राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया, बारिश के बावजूद इंडिया गेट घूमने आए पर्यटकों की भीड़ दिखी. हालांकि दफ्तर से घर लौटते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे हफ्ते मौसम सुहावना रहने का अनुमान है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस हफ्ते पूरे सात दिन गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है.
#WATCH | Delhi | Rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) July 9, 2025
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/zdPR1YFX2T
बारिश ने लगाया गाड़ियों पर ब्रेक
बारिश ने लगाया गाड़ियों पर ब्रेक
— NDTV India (@ndtvindia) July 9, 2025
राजधानी में तेज बारिश के बाद लगा सड़कों पर लंबा जाम, जगह-जगह भरा पानी#DelhiRain | #HeavyRain pic.twitter.com/YeFFFzowhG
भारी बारिश के बाद पानी-पानी हुई दिल्ली: ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
भारी बारिश के बाद पानी-पानी हुई दिल्ली: ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट#Delhi | #HeavyRain | #TrafficJam | @anantbhatt37 | @AshwineSingh pic.twitter.com/uUDmKcXbYz
— NDTV India (@ndtvindia) July 9, 2025
दिल्ली के छतरपुर में भारी बारिश के बाद लगा भीषण जाम
दिल्ली के छतरपुर में भारी बारिश के बाद लगा भीषण जाम #Delhi | #TrafficJam pic.twitter.com/GwkMzlUzV6
— NDTV India (@ndtvindia) July 9, 2025
तेज बारिश का असर विमानों के परिचालन पर
दिल्ली में तेज बारिश का असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 6 विमान को डायवर्ट किया गया, दो विमान को लखनऊ और चार को जयपुर डाइवर्ट किया गया. स्पाइसजेट और इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइस जारी की है.
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश. साउथ एवेन्यू का यह वीडियो
#WATCH | Heavy rainfall lashes the National Capital. Visuals from South Avenue. pic.twitter.com/6GUm1W067E
— ANI (@ANI) July 9, 2025
दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश. नोएडा सेक्टर की तस्वीर
#WATCH | Heavy rain lashes Delhi and NCR. Visuals from Noida Sector 10. pic.twitter.com/A8ye8jtnyr
— ANI (@ANI) July 9, 2025
भारी बारिश के बाद दिल्ली के इन जगहों पर जलभराव और यातायात बाधित
अरविंद मार्ग, जी के मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर जलभराव और यातायात बाधित.
दिल्ली में भारी बारिश, ओखला से तस्वीरें
VIDEO | Heavy rain lashes Delhi. Visuals from Okhla.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#DelhiRains pic.twitter.com/dQsB50borh
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव
Delhi: Severe waterlogging observed as heavy rain lashes the national capital
— IANS (@ians_india) July 9, 2025
(Visuals from Civil Lines) pic.twitter.com/KPGRIlciSD
पश्चिम पटेल नगर : बारिश के बाद की तस्वीरें
West Patel Nagar - New Delhi after rain
— Paras Singh (@dilliwallaa) July 9, 2025
MLA - @PraveshRatnAPP
Counciler - @OberoiShelly @AnkushNarang_@gupta_rekha@BJP4Delhi@AAPDelhi@PWStream#DelhiRains #Waterlogging #bjp4delhi pic.twitter.com/dSiOi7IQuP
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, महिपालपुर इलाके से तस्वीरें
Delhi: Heavy rain lashes parts of national capital, visuals from Mahipalpur area pic.twitter.com/1AYj7xoVkM
— IANS (@ians_india) July 9, 2025