
अधिकारियों का कहना है कि जयमीन पटेल ने एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ बहस भी की
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क़तर एयरलाइंस की फ़्लाइट पर उड़ान भरने से रोका गया
कथित तौर पर नशे में धुत होने की वजह से उड़ान भरने से रोका गया
एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कर्मचारियों से बदसलूकी का भी आरोप
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि जयमीन जब अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचा तो नशे की वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. वह इतने नशे में था कि उन्हें आव्रजन काउंटर और अन्य जांच के लिए व्हीलचेयर में ले जाना पड़ा. अधिकारी ने कहा, जैमिन पटेल को विमान में सवार होने से रोक दिया गया. उसने एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ बहस भी की.

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा- मेरा बेटा अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी के साथ घूमने जा रहा था कि एयरपोर्ट पर उसकी तबीयत बिगड़ गई, उसे उल्टियां होने लगी. साथ में पत्नी और उसकी बेटी भी थी उन्होंने घर पर मम्मी को फोन किया, जिन्होंने कहा कि आप वापस घर पर आ जाओ, कहीं जाने की जरूरत नहीं है तो वे एयरपोर्ट से वापस आ गए . मेरे प्रतिष्ठा और मेरे राजनीतिक जीवन को नुकसान करने के लिए कई लोग कार्यरत होंगे ये स्वाभाविक है. मैं समझ सकता हूं, पर परिवार के बारे में अफवाहें फैलाना ये छोटी हरकतें हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं