विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

हाथरस कांड की पीड़िता के घर के पास हुई सभा, 'आरोपियों के लिए न्याय' की उठी मांग

बैठक के आयोजकों में से एक ने कहा, "हमने बैठक के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है. महिला (पीड़िता) के परिवार के खिलाफ भी प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जानी चाहिए. आरोपियों को निशाना बनाया गया है."

हाथरस कांड की पीड़िता के घर के पास हुई सभा, 'आरोपियों के लिए न्याय' की उठी मांग
हाथरस में पीड़िता के घर के पास बड़ी सभा का आयोजन (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाथरस कांड में गिरफ्तार आरोपियों के समर्थन में बैठक
आरोपियों के लिए न्याय की आवाज उठी
बीजेपी नेता के घर पर हुई बैठक
नई दिल्ली:

हाथरस (Hathras) के जिस गांव में 20 साल की दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप (Gangrape) और हत्या की वारदात हुई है वहां पर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई. तथाकथित ऊंची जातियों के लोगों ने हाथरस कांड में गिरफ्तार आरोपियों के समर्थन में आज बैठक की. इस दौरान, एक आरोपी का परिवार भी सभा में शामिल हुआ. बीजेपी नेता राजवीर सिंह पहलवान के घर में यह बैठक हुई. हाथरस में दलित युवती के कथित गैंगरेप और उसके बाद मौत को लेकर पूरे देश में रोष है. इस मामले में जो भी दोषी हों, उन्हें सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग उठ रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता के घर चल रही बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी नेता का कहना है कि ये स्वागत समारोह था. सीबीआई जांच की स्वागत करने के लिए यहां लोग आए हैं. किसी को बुलाया नहीं गया था. आरोपी लवकुश की मां भी यहां आई थीं. सुबह CDO ने समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसके बावजूद मीटिंग की गई.

बता दें कि दलित युवती की इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी. स्थानीय पुलिस ने इस मामले को जिस तरह से संभाला उसे लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. पुलिस ने आनन-फानन में रात 2 बजे युवती का अंतिम संस्कार कर दिया. इस दौरान, पीड़िता का परिवार भी नहीं था. इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

पीड़िता का भाई बोला- SC के रिटायर्ड जज की निगरानी में हो जांच, DM को किया जाए सस्पेंड

बैठक के आयोजकों में से एक ने कहा, "हमने बैठक के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है. महिला (पीड़िता) के परिवार के खिलाफ भी प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जानी चाहिए. आरोपियों को निशाना बनाया गया है."

इससे पहले, शुक्रवार को भी सवर्ण समाज के लोगों ने महिला के गांव के नजदीक बैठक की थी. इस दौरान, सवर्ण समाज के लोगों ने मांग की थी कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई करे और निर्दोष लोगों को छोड़ा जाए. 

वीडियो: हाथरस में आज फिर होगी सवर्णों की बैठक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com