विज्ञापन

हरियाणा सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 42 IPS अधिकारियों का किया तबादला

हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के आईजीपी वाई. पूरन कुमार को के.के. राव के स्थान पर रोहतक रेंज का आईजीपी नियुक्त किया गया है. गुरुग्राम के भोंडसी स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन की डीआईजी संगीता कालिया को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.

हरियाणा सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 42 IPS अधिकारियों का किया तबादला
IPS ममता सिंह को एडीजीपी क्राइम के पद पर नियुक्त किया गया है.
चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फेरबदल कर 42 आईपीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया, जिसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारी और कई जिलों के पुलिस प्रमुख शामिल हैं. सोमवार देर शाम जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 42 आईपीएस अधिकारियों के अलावा, सरकार ने तत्काल प्रभाव से हरियाणा पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों के तबादले के आदेश भी जारी किए. हरियाणा के 14 जिलों के एसपी का तबादला हुआ है. आदेश के अनुसार अंबाला रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सिबाश कविराज को राकेश कुमार आर्य की जगह पंचकूला का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. राकेश कुमार आर्य को आईजीपी (कानून-व्यवस्था) पंचकूला के पद पर स्थानांतरित किया गया हैय

हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के आईजीपी वाई. पूरन कुमार को के.के. राव के स्थान पर रोहतक रेंज का आईजीपी नियुक्त किया गया है. गुरुग्राम के भोंडसी स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन की डीआईजी संगीता कालिया को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.

  • IPS ममता सिंह को एडीजीपी क्राइम के पद पर नियुक्त किया गया है.
  • IPS डॉ एम रवि किरण करनाल रेंज के प्रमुख होंगे.
  • आईपीएस अधिकारी सिबाश कविराज पंचकूला के नए CP नियुक्त हुए.
  • आईपीएस अधिकारी राजश्री झज्जर की नई कमिश्नर आफ पुलिस होंगी.
  • IPS वाई पूर्ण कुमार रोहतक रेंज के आईजी नियुक्त.
  • IPS राकेश कुमार को हरियाणा कानून व्यवस्था का आईजी लगाया गया.
  • IPS पंकज कुमार नैन अंबाला रेंज की आईजी होंगे. 
  • कुलदीप कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो में आईजी नियुक्त किया.
  • IPS मनवीर सिंह भिवानी के नए एसपी होंगे.
  • IPS आस्था कैथल की नई एसपी होगी.
  • IPS सुरेंद्र सिंह भोरिया यमुनानगर के नए एसपी होंगे.
  • IPS राजेश कुमार नूंह के नए एसपी होंगे.
  • IPS नितिका गहलोत को एसपी रेलवे अंबाला की जिम्मेदारी दी गई है.
  • IPS वरुण सिंगला पलवल के नए एसपी होंगे.
  •  IPS नीतीश अग्रवाल कुरुक्षेत्र के नए एसपी होंगे
  • IPS अजीत सिंह अंबाला के नए एसपी होंगे
  • IPS भूपेंद्र सिंह पानीपत के नए एसपी होंगे
  • IPS सिद्धार्थ जैन फतेहाबाद के नए एसपी होंगे
  • IPS निकित खट्टर डबवाली पुलिस जिला की एसपी होगी
  • अमित यशवर्धन हांसी पुलिस जिले की एसपी होंगे
  • IPS हेमेंद्र मीणा रेवाड़ी के नए एसपी होंगे
  • IPS कुलदीप सिंह जींद के नए एसपी होंगे
  • IPS मयंक गुप्ता सिरसा के नए एसपी होंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: