हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर जननायक जनता पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान आया है. दुष्यंत ने कहा कि हमने राज्य में स्थाई सरकार देने फैसला किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुष्यंत ने कहा, 'हमने न तो बीजेपी के लिए वोट मांगे और न ही कांग्रेस से के लिए. जननायक जनता पार्टी (JJP) ने राज्य को एक स्थिर सरकार प्रदान करने का निर्णय लिया. जो लोग 'वोट किसको, समर्थन किसको' कह रहे हैं, क्या हमने उनके लिए वोट मांगे हैं?' बता दें, मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. खट्टर के साथ दुष्यंत चौटाला ने भी शपथ ली है. दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
भाजपा को समर्थन देने पर कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा था कि 'वोट किसको, समर्थक किसको'. वहीं, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शनिवार को कहा कि जजपा ने भाजपा को समर्थन देकर मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जजपा को मिली 10 सीटें सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ दिया गया जनादेश था लेकिन जजपा ने राज्य के मतदाताओं के साथ धोखा किया.
Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala: We neither asked votes for BJP nor Congress. Jannayak Janata Party (JJP) decided to provide a stable government to the state. For those who are saying 'vote kisko, support kisko', did we ask votes for them? pic.twitter.com/RuWWkmk0dN
— ANI (@ANI) October 28, 2019
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का JJP पर तंज, बोले- लोगों ने वोट किसी के लिए किया था लेकिन...
शैलजा के मुताबिक जिन्होंने भी जजपा को वोट दिया था आज वे भाजपा को समर्थन दिए जाने के बाद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. एक बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि 90 में से 75 सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा को लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन लोग यह नहीं समझ पाए कि जजपा ने भाजपा के साथ समझौता किया था और उसकी ‘बी' टीम के रूप में कार्य किया.
कांग्रेस नेता ने कहा, “उन्होंने (जजपा ने) चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा को समर्थन देने में जरा भी देर नहीं की.” गौरतलब है कि बहुमत के आंकड़े न आने के बाद दुष्यंत चौटाला की जजपा के समर्थन से भाजपा ने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. शैलजा ने जजपा का बेरोजगारों को 11,000 रुपए देने, राज्य के लोगों के लिए 75 फीसदी नौकरी आरक्षित करने और 5,100 रुपये की मासिक वृद्धावस्था पेंशन देने का वादों की याद दिलाई.
हरियाणा में फिर खट्टर सरकार: मनोहर लाल खट्टर ने ली CM पद की शपथ, दुष्यंत चौटाला बने उप मुख्यमंत्री
VIDEO: हरियाणा : मनोहर लाल खट्टर ने ली CM पद की शपथ, दुष्यंत चौटाला बने उप मुख्यमंत्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं