हरियाणा में रविवार को भाजपा के एक विधायक में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई. उनके सहयोगी ने यह जानकारी दी. कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर से विधायक सुभाष सुधा (Subhash Sudha) को कुछ दिनों से तेज बुखार था, जिसके बाद उन्हें शनिवार को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. सुधा के निजी सहायक अरुण गुलाटी ने बताया कि रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि हुई.
बता दें कि 21 जून को सूर्यग्रहण के दिन सुभाष सुधा ने ब्रह्म सरोवर के किनारे एक धार्मिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था. जिस कार्यक्रम में वह शामिल हुए थे उसमें कुछ पत्रकारों, साधुओं और नेताओं समेत लगभहग 200 लोग शामिल हुए थे. सुधा के परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है और विधायक के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने की कवायद चल रही है.
हरियाणा में कोरोनावायरस के कुल 13,829 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 223 लोगों की मौत हो चुकी है. कुरुक्षेत्र जिले में कुल 115 मामले सामने आए हैं और यहां कोरोना से किसी की जान नहीं गई है.
उधर, बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. कटिहार के जिलाधिकारी के कंवल तनुज ने रविवार को बताया कि दोनों पति-पत्नी को एक निजी होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बिहार में कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद सिंह के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है ताकि उनके नमूनों की भी जांच की जा सके. मंत्री के नमूने की पटना में जांच की गई थी.
(इनपुट: भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं