विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2017

हरियाणा : नक्सली हमले में शहीद जवान के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता दी

हरियाणा : नक्सली हमले में शहीद जवान के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता दी
प्रतीकात्मक फोटो.
सोनीपत: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार के परिजनों को हरियाणा सरकार ने 50 लाख रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में जारी की है.

उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने कहा कि यह 50 लाख की अनुग्रह राशि हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत दी गई है. इनमें से 25 लाख शहीद की पत्नी और शेष 25 लाख रुपये शहीद के माता-पिता के लिए हैं. शहीद कुमार जैनपुर से ताल्लुक रखते थे और सोमवार को नक्सली हमले में शहीद हो गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: