
हार्दिक पटेल की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उदयपुर में पीएएएस के शीर्ष नेतृत्व के साथ हुई बैठक में लिया गया फैसला
हार्दिक पटेल ने कहा कि उनका आंदोलन 14 अगस्त से शुरू होगा
गुजरात में महिलाएं थाली बजाकर इस आंदोलन की शुरुआत करेंगी
पीएएएस के शीर्ष नेतृत्व की बैठक शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के एक पूर्व विधायक के घर में हुई. बैठक में पटेल समुदाय को आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा हुई. यह राय बनी कि गुजरात सरकार द्वारा सवर्ण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला सही नहीं है. यह बहुत कम है.
बैठक के बाद 23 वर्षीय हार्दिक ने संवाददाताओं से कहा, 'सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में पाटीदार समुदाय (पटेल) को अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण दिलाने के लिए हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा.'
गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक को 8 जुलाई को इस शर्त के साथ जमानत दी कि वह छह महीने तक राज्य से बाहर और उसके बाद तीन महीने मेहसाणा शहर से बाहर रहेंगे. इसके बाद से हार्दिक उदयपुर में रह रहे हैं.
हार्दिक ने कहा कि आंदोलन 14 अगस्त से शुरू होगा. गुजरात में महिलाएं थाली बजाकर इसकी शुरुआत करेंगी. आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजन उनकी याद में उसी दिन दीया जलाएंगे. बैठक में यह भी तय किया गया कि आंदोलन के दौरान पटेलों के खिलाफ दर्ज 'गलत आपराधिक मामलों को' हटाने के लिए दबाव बनाया जाएगा. 28 अगस्त को इस सिलसिले में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात, पटेल आरंक्षण आंदोलन, हार्दिक पटेल, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति, Gujarat, Patel Researvation, Hardik Patel