विज्ञापन
This Article is From May 26, 2015

मोदी सरकार पर राहुल का कटाक्ष, कहा- 'सूट-बूट सरकार' को हैपी बर्थडे

मोदी सरकार पर राहुल का कटाक्ष, कहा- 'सूट-बूट सरकार' को हैपी बर्थडे
कोझिकोड: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के कोझिकोड में एक रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को फिर एक बार निशाने पर लिया।

उनके भाषण की कुछ खास बातें :-                                                                                     

1.) आज हमारी की पहली बर्थडे पार्टी है। एनडीए सरकार अपना पहला जन्मदिन मना रही है। मैं 'सूट-बूट' सरकार को बधाई देना चाहता हूं। हैपी बर्थडे।

2.) लेकिन हमारे किसानों के पास खुशी मनाने को कुछ नहीं है।

3.) इस सरकार के 'सूट-बूट सरकार' होने की पहली वजह हमारे प्रधानमंत्री की कपड़ों के प्रति आकर्षण है। उन्हें फैशन आयकन बुलाया जाता है और मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है।

4.) कई लोगों को शायद यह नहीं पसंद आया होगा कि कोई प्रधानमंत्री दस लाख का सूट पहने।

5.) लगता नहीं कि प्रधानमंत्री देश के गरीबों को  समझते हैं। लोगों सच में असहज महसूस करते होंगे कि इस देश में जहां लोग मनरेगा के तहत दिन भर कड़ी मेहनत करते हैं और हमारे पीएम ऐसी सूट पहनते हैं।

6.) यह इस देश के गरीब लोगों के प्रति उनकी असंवेदनशीलता दिखाता है। देश के गरीब लोगों के प्रति पीएम मोदी के रवैये की हम आलोचना करते हैं।

 7.) यूपीए सरकार के दौरान जब किसानों को कठिन वक्त से गुजरना पड़ा था, तब हमने किसानों को 70,000 करोड़ रुपये दिए।

8.) किसानों के लिए सबसे जरूरी काम जो हमने किया था- लैंड बिल- उसे बर्बाद किया जा रहा है।

9.) मोदी जी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन कुछ हुआ नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com