डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Dera Sacha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim Singh) को शुक्रवार को 48 घंटे के लिए पैरोल दी गई है. दरअसल, गुरमीत राम रहीम सिंह की मां की तबीयत खराब है जो गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती हैं. गुरमीत राम रहीम अपने मां से मिलने के लिए गुरुग्राम अस्पाल में पहुंचे हैं. राम रहीम (53) अपनी दो महिला शिष्यों के बलात्कार के मामले में 2017 से रोहतक की जेल में 20 साल के कारावास की सजा काट रहा है. इससे पहले हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिये ''आपात पैरोल'' मांगी थी.
बता दें कि जेल अधिकारियों ने कहा था कि डेरा प्रमुख ने अपनी बीमार मां नसीब कौर के मिलने के लिये 21 दिन की पैरोल मांगी थी. गौरतलब है कि डेरा प्रमुख को अक्टूबर 2020 में अपनी बीमार मां से मिलने के लिये एक दिन की पैरोल दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं